साप्ताहिक मंगलवार के परेड की एएसपी ने ली सलामी
शस्त्र हैंडलिंग व दंगा नियंत्रण उपकरणों का कराया गया अभ्यास
भदोही। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने मंगलवार को सुबह के समय ज्ञानपुर में स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पहुंचकर साप्ताहिक मंगलवार परेड की सलामी ली। उनके द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर परेड का निरीक्षण करने के पश्चात एडिशनल एसपी ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल की कार्रवाई का उनके द्वारा निरीक्षण कर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। एएसपी ने पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उपलब्ध समस्त आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया तथा प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहनों व उसके उपकरणों की लगातार चेकिंग करें। पीआरवी कर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पब्लिक की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें। एडिशनल एसपी ने पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक,भोजनालय व परिवहन शाखा आदि को चेक किया। शस्त्रागार प्रभारी को शस्त्रों की साफ-सफाई रखने व गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने पुलिस बैरकों व आवासों का निरीक्षण कर संबंधित को साफ-सफाई आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान विभिन्न रजिस्टरों को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।