पुलिस ने तीन चोरों को चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार
सुपर फास्ट टाइम्स, संवाददाता
पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बीसलपुर के पर्यवेक्षण में चोरी/लूट से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना बीसलपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त गण तेज वहादुर पुत्र फकीर चन्द नि0 मौहल्ला हवीवुल्ला खां सुमाली थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत, जितेन्द्र पुत्र लालता प्रसाद नि0 मौ0 दुर्गा प्रसाद वार्ड नं0 14 थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत,टीटू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र सीताराम यादव नि0 ग्राम हरुनगला उर्फ नऊआ नगला थाना बिलसण्डा जिला पीलीभीत को अभियुक्त टीटू उपरोक्त के घर ग्राम हरुनगला उर्फ नऊआ नगला से मय मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी माल- 8 गैस सिलैण्डर इण्डियन कम्पनी, एक स्कूटी UP-26 AE 9535 व 01 अदद तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं अन्य सामान आदि के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनको न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्त का नाम व पता-*
1. तेज वहादुर पुत्र फकीर चन्द नि0 मौहल्ला हवीवुल्ला खां सुमाली थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत
2. जितेन्द्र पुत्र लालता प्रसाद नि0 मौ0 दुर्गा प्रसाद वार्ड नं0 14 थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत
3. टीटू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र सीताराम यादव नि0 ग्राम हरुनगला उर्फ नऊआ नगला थाना बिलसण्डा जिला पीलीभीत
*बरामद माल*
8 गैस सिलैण्डर इण्डियन कम्पनी,एक छोटा गैस चूल्हा,एक रेगुलेटर,एक मिक्सी,2 स्टील गोल्टा मय स्टील ढक्कन ,एक फोल्डिंग चारपाई,एक रेन्जर साइकिल,एक स्कूटी UP-26 AE 9535 व 01 अदद तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस 315 बोर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल
2. उ0नि0 मनोज कुमार
3. उ0नि0 संजीव कुमार
4. हे0का0 जीशान पाशा
5. का0 विक्रान्त।