*खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया कौशल*
*पीयूष दीक्षित/ सुपर फास्ट टाइम्स*
*संसारपुर खीरी।* दिनांक 21 दिसंबर 2023 को युवा कल्याण विभाग जनपद लखीमपुर खीरी के तत्वाधान में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड बांकेगंज के मेला मैदान में कराया गया जिसका उद्घाटन व प्रमाण पत्र वितरण सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार के द्वारा किया गया प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओं ने अपना परचम लहराया। इस मौके पर मौजूद रहे भाजपा जिला संयोजक प्रदीप दीक्षित, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कौशल, भाजपा मंडल महामंत्री विक्रम राज, पूर्व मंडल अध्यक्ष नौवत सिंह़, आदि लोग मौजूद रहे।
सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार ने कहा की अतुलनीय प्रतिभा और कुशाग्र कुशलता के धनी इस जनपद की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद प्रदेश और देश का नाम रौशन करें यह हम सभी के लिए सम्मान और गौरव की बात है। इनके सहयोग और प्रेरणा के प्रति हम सदैव तैयार है। उन्होंने कहा की खेल कूद से जहाँ लोगों मे सामाजिक सामंजस्य स्थापित होता है वहीं प्रतिभाओं को अपने कौशल को निखारने का अवसर मिलता विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार का वितरण हुआ जिसमें बालक वर्ग 100 मीटर की दौड़ में शिवम प्रमोद व अली 100 मी बालिका वर्ग में सलोनी, अनन्या, सिमरन, 800 मी जूनियर बालिका वर्ग की करीना, पलक, रोली 800 मिटर जूनियर बालक वर्ग अमन, दीपक, शिवम, गोला फेंक प्रतियोगिता में बाबरपुर विजेता उपविजेता गोगांवा बालिका वर्ग मे विजेता झाऊपुर उपविजेता नगरिया रही।