संयुक्त रुप से जिला जज, सीजेएम, डीएम व एसपी ने किया जिला जेल का निरीक्षण
निरीक्षक के दौरान उन्होंने ली बैरकों की तलाशी तथा परिसर व कार्यालय के साफ-सफाई का लिया जायजा
भदोही। जिला जज, सीजेएम, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शाम के समय संयुक्त रुप से ज्ञानपुर में स्थित जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा बैरकों की तलाशी ली गई तथा परिसर, कार्यालय व मेस आदि की साफ-सफाई का जायजा लिया गया।
इस अवसर पर शाम के समय भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला कारागार का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण करने के लिए जिला जज, सीजेएम, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक वहां पर पहुंचे। उनके द्वारा जिला कारागार निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरकों, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की। हालांकि निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक तथ्य प्रकाश में नहीं आया। तत्पश्चात उन्होंने कैदियों की समस्याओं व सुविधाओं के संबंध में संबंधित से जानकारी ली गई। जहां पर
जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाए तथा साफ-सफाई आदि के संबंध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।