*पुलिस मुठभेड़ में 2 घायल अभियुक्तों सहित कुल 5 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार*
सुपर फास्ट टाइम्स
सवाददाता/मोहम्मद अहमद
*कब्जे से लगभग 40 हजार रुपये नकद, सफेद पीली धातु की वस्तुएं सहित 2 अदद तमंचा मय 5 अदद जिन्दा खोखा कारतूस व चोरी करने के उपकरण किए गए बरामद*
बाराबंकी।21 दिसम्बर की रात्रि स्वाट सर्विलांस, थाना कोतवाली नगर व जहांगीराबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सोमैया नगर के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी पुलिस टीम को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सूतमिल फैक्ट्री के पीछे जंगल में कुछ बदमाशों के छिपे होने व आपराधिक घटना को अंजाम देने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सूतमिल फैक्ट्री के पीछे पहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई। पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई । पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा 2 घायल सहित कुल 5 अभियुक्तों 1. मोतीलाल पुत्र स्व0 राममनोहर निवासी तख्ता बदरौली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच (घायल), 2. नन्हे उर्फ नान्ह पुत्र स्व0 मोतीलाल निवासी मजहरा टौकली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच (घायल), 3. राजितराम पुत्र परसादी, 4. पेशकार पुत्र मोतीलाल, 5. हरिलाल पुत्र गंगू निवासीगण मजहरा टौकली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया एवं दोनों घायल गिरफ्तार अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला अस्पताल बाराबंकी भेजा गया। अन्य फरार एक बदमाश कुशमेश पुत्र सर्वाजीत निवासी तख्ता बदरौली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है । गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 2 अदद तमंचा .315 बोर व 5 अदद कारतूस जिन्दा/खोखा, चोरी करने के उपकरण, 40,103/- रुपये नकद, 9 अदद सिक्के सफेद धातु,4 अदद गिलास सफेद धातु,1 एक अदद चम्मच पीली धातु, 4 अदद मोबाइल फोन, तथा 2 आधार कार्ड बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध लखनऊ, बहराइच आदि जनपदों में कई आपराधिक मामले पंजीकृत हैं। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 1306/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया!पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है एवं इस गिरोह का सरगना घायल गिरफ्तार अभियुक्त नन्हे लाल है। अभियुक्तगण द्वारा आपस में किसी को उसके वास्तविक नाम से न बुलाकर कोड वर्ड में बुलाते एवं बात करते थे। इस गिरोह के कुछ सदस्यों द्वारा ई-रिक्शा आदि के माध्यम से घूम-घूम कर बन्द घरों की रेकी कर पूर्वसुनियोजित तरीके से रात में चोरी/नकबजनी जैसी घटनाएं की जाती है। अभियुक्तगण द्वारा जनपद बाराबंकी में की गई घटनाओं के बारे में बताया,अभियुक्तगण द्वारा माह नवम्बर में मयूर बिहार कालोनी थाना कोतवाली नगर स्थित अबुल कलाम (एसडीएम डिप्टी कलेक्टर झांसी) के आवास से जेवरात व नकदी चोरी की घटना कारित की गई। जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 1235/2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।अभियुक्तगण द्वारा 6 जुलाई की रात्रि रामसजीवन निवासी तिवारीपुरवा बुधेड़ा थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी के घर पर जेवरात, बर्तन व पिपरमिण्ट तेल चोरी की घटना कारित की गई। जिस सम्बन्ध में थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0 273/2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।अभियुक्तगण द्वारा 9 अक्टूबर की रात्रि राहुल निवासी मझलेपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी के घर के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर नकदी, कपड़े व जेवरात चोरी करना व इसी रात गांव के ही इमरान के घर से नकदी व पिपरमिण्ट का तेल चोरी करने की घटना कारित की गई। जिस सम्बन्ध में थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0 350/2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।