*ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत*
*अरुण मिश्रा ब्यूरो चीफ/सुपर फास्ट टाइम्स*
लखीमपुर खीरी। मंदिर में पूजा करने जा रही सदर कोतवाली क्षेत्र के बलदेव नगर निवासी एक महिला की ट्रेन के इंजन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे शहर के मोहल्ला बलदेव नगर ईदगाह निवासी प्रीती गुप्ता (42) पत्नी विजय कुमार, प्रतिदिन के तरह मां संकटा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा रही थी। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या दो के सामने माल गोदाम के निकट रेलवे ट्रैक पार करते समय प्रीती गुप्ता किसी तरह ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने पुलिस तथा परिवार वालों को खबर दी। खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।