*बहराइच से लखनऊ वापस लौट रहे प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का मसौली चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया*
सुपर फास्ट टाइम्स
सवाददाता/मोहम्मद अहमद
मसौली बाराबंकी। बहराइच से लखनऊ वापस लौट रहे प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का मसौली चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कृषि मंत्री ने कार्यकर्ताओ से आगामी 30 दिसंबर को अयोध्या मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मे ज्यादा से ज्यादा लोगो से पहुंचने की अपील की।
मसौली चौराहे पर जिला पंचायत सदस्य रामसिंह उर्फ़ भुल्लन वर्मा, जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ राज कुमार सोनी, मंडल महामंत्री देवीशंकर सोनी की अगुवाई मे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का जोरदार स्वागत किया गया। उत्साहित कार्यकर्ताओ से रूबरू होते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसान सम्मान निधि देकर किसानों की आय को बढ़ाने का काम किया है तथा जिन किसानों को सम्मान निधि नही मिल रही है उन्हे जल्द इस योजना से जोड़कर लाभ दिया जायेगा। कृषि मंत्री ने कार्यकर्ताओ से कहा कि आगामी 30 दिसंबर को अयोध्या मे प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है जिसमे आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचे।इस मौक़े पर पूर्व मंडल अध्यक्ष ब्रजराज , अनिल कुमार वर्मा, नीरज कुमार, नितिन मौर्य, रमेश रावत, डा सुधाकर सोनी, राम सूरत यादव, कपिल मौर्या, ललित सोनी, गजराज वर्मा, ननकऊ पाल्, बूथ अध्यक्ष शिवबालक सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री को माला पहनाकर स्वागत किया ।