पुलिस मुठभेड़ में सात बदमाश गिरफ्तार सोने चांदी के जेवरात व नगदी बरामद
सुपर फास्ट टाइम्स
सवाददाता/मोहम्मद अहमद
बाराबंकी!दिनांक 19 दिसम्बर 2023 को थाना कुर्सी पर वादी शिवकुमार पुत्र मैकूलाल निवासी टिकैतगंज मजरे मोहसण्ड थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को समय सायं करीब 7:30 बजे वह अपनी दो बहनों के साथ घर पर था कि तभी कुछ लोग सामान लेने के बहाने उसके घर में घुस आये तथा असलहे से धमका कर तीनों को घर के सबसे पीछे के कमरे में बैठाकर उसके घर में रखे जेवरात व नकदी लूट ले गये। उक्त सूचना पर थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 373/2023 धारा 395 भादवि पंजीकृत किया गया!पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर रघुवीर सिंह के पर्यवेक्षण में कुल 4 टीमों का गठन किया गया एवं घटना के समस्त पहलुओं की बारीकी से जांच कर घटना का अतिशीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा घटना स्थल पर कैम्प कर घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की जा रही थी। इसी क्रम में 22 दिसम्बर 2023 को जनपदीय पुलिस, एसटीएफ लखनऊ व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा साक्ष्य संकलन, मैनुअल इंटेलीजेंस, डिजिटल डेटा व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए कुल 7 अभियुक्तों नौशाद पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम भौली थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ, मनोज पुत्र शत्रोहन गुप्ता निवासी फैजुल्ला गंज गणेश बिहार कालोनी एस आर पैलेस के बगल थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ, मूल पता-ग्राम मुबारकपुर थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर, रूपेन्द्र उर्फ सूरज पुत्र पुत्तन सिह निवासी देवरी रूखारा थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ,मोनू उर्फ अभिषेक सिंह पुत्र बचान सिंह निवासी ग्राम मामपुरबाना थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ,प्रेम कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम लोहराई मजरे डिकरी बाजार खिंझना थाना घुघंटेर जनपद बाराबंकी, रामबहादुर सिंह पुत्र भगवान बख्श सिंह निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना महिगवां जनपद लखनऊ,राजू यादव उर्फ वीरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 सोहन लाल यादव निवासी ग्राम लंघनियाँ थाना बिसवां जनपद सीतापुर को ग्राम बोहइया स्थित भुइहारन बाबा मन्दिर के पास बाग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 21.200 किग्रा चांदी व चांदी के आभूषण, 51 ग्राम सोने के आभूषण, 5,075/- रुपये नकद,1 तमंचा 12 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस, मोटर साइकिल स्प्लेण्डर UP 32 ND 4937 (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया। अभियोग उपरोक्त में धारा 412 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। उक्त घटना के अनावरण हेतु एसटीएफ लखनऊ ने भी यथेष्ट योगदान दिया।अभियुक्तगण के विरुद्ध जनपद लखनऊ व अन्य जनपदों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनकी विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की जा रही है।थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त तमंचा की बरामदगी हेतु अभियुक्त नौशाद उपरोक्त को मदारपुर पुलिया के पास ले जाया गया था जहां पर 23 दिसम्बर की रात्रि अभियुक्त नौशाद अंधेरे का फ़ायदा उठाकर पुलिस टीम को चकमा देकर मदारपुर पुलिया के पास मे रखे तमंचा व कारतूस को लेकर भागा एवं पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दी, तत्पश्चात् पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में अभियुक्त नौशाद उपरोक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया । घायल गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया । घायल अभियुक्त के पास से 1तमंचा 12 बोर, 2 खोखा कारतूस व जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया । इस सम्बन्ध में थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 375/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।घटना की माड्स ऑपरेन्डी, टिकैतगंज कस्बे के पास स्थित मोसण्ड का निवासी वांछित अभियुक्त अमरजीत यादव वादी पीड़ित के घर एवं दुकान से पहले से अच्छे से परिचित था, उसे पता था कि वादी के घर में पुराने समय से रेहन एवं गिरवी पर सोने चांदी के आभूषण रखे जाते हैं। यह बात उसने अपने रिश्ते के बहनोई गनेशी जो इस घटना का वांछित अभियुक्त है से साझा किया। गनेशी पिछले कुछ दिनों से वादी के घर पर ग्राहक बनकर नियमित रूप से आता जाता था जिससे उसे वादी के घर की पूरी जानकारी हो जाये। तत्पश्चात इन दोनों ने महिगंवा के हिस्ट्रीशीटर अपराधी राम बहादुर सिंह से सम्पर्क साधा ताकि इस घटना को अंजाम देने हेतु उसके माध्यम से बदमाश मिल सके। रामबहादुर ने बताया कि कुछ बदमाशों को अमरजीत एवं उसका रिश्तेदार लेकर घटना से तीन दिन पूर्व भड़सर के पास स्थित क्रिकेट ग्राउण्ड पर आये थे और अभिषेक, राजू, सूरज, नौशाद एवं प्रेम को लेकर मैं आया था। वहीं पर योजना बनी कि सोमवार को शाम होने के बाद जब सेठ के नौकर दुकान से चले जाते हैं तब हम लोग घर में घुसेंगे।अमरजीत ने ही रेकी किया था। घटना को अंजाम देने हेतु एक बड़ी गाड़ी की आवश्यकता थी जिसकी व्यवस्था पारस निवासी सागरपुर ने राम बहादुर के कहने पर किया था। पारस वाहन चलाने का काम भी करता है और घटना के पहले राम बहादुर के ढ़ाबे के बाहर चाट का ठेला लगाता था। घटना के दिन उसी ने घटना को अंजाम देने हेतु इनोवा कार की व्यवस्था किया था।
दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को जब सभी 12 बदमाश वहां क्रिकेट ग्राउण्ड पर इकठ्ठा हुए तो इनोवा में बैठे बदमाशों को अमरजीत ने आगे मोटरसाइकिल से रास्ता दिखाया और पीछे एक मोटरसाइकिल पर प्रेम और उसके साथ बैठे नौशाद ने बैकअप सपोर्ट दिया ताकि यदि उसे कोई अंदेशा दिखाई दे तो वह इनोवा में बैठे लोगों को सचेत कर सके।घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी में बैठे बदमाशों को अमरजीत ने घटनास्थल की पहचान कराई और गाड़ी फिर वहां से बिना रुके आगे तिराहे पर जाकर खड़ी हो गई। वहां से 5 बदमाश क्रमशःआशू, अफसार, राजू, अभिषेक और सूरज घटना को अंजाम देने हेतु मय असलहों के वहां गये। पीछे से नौशाद और गनेशी भी वहां पहुंचे और उन्होंने वादी एवं उसकी बहनों को धमका कर लूट की घटना को अंजाम दिया और फिर वहां से फरार हो गये।