पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष पति ने किया सड़क का शिलान्यास
नगर के वार्ड नं.20 जलालपुर दक्षिणी में नगर पालिका परिषद द्वारा कराया जाएगा इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण
भदोही। नगर के वार्ड नं.20 जलालपुर दक्षिणी में इंटरलाकिंग सड़क बनेगा। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पति डॉ.अतहर अंसारी ने सोमवार को इसका शिलान्यास किया। इससे पूर्व वहां के लोगों ने अध्यक्ष पति का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पति डॉ.अतहर अंसारी ने बताया कि नगर के जलालपुर दक्षिणी वार्ड में सिविल लाइन मेन रोड के बगल की गली से लेकर रियाज डायर के मकान तक इंटरलाकिंग सड़क बनेगा। जिस पर कुल 28 लाख 7 हजार रुपए का खर्च आएगा। आज इसका शिलान्यास कर दिया गया है और काम भी शुरू हो गया है। जल्द ही यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सड़क की खासियत यह है कि
यह ज्ञानपुर रोड के बाईं पास को जोड़ती है। जो नेशनल तिराहे से पहले निकलता है। अगर यह सड़क बन गई तो काफी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ ही यहां के रहने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा। श्री अंसारी ने कहा कि इसी लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरगिस अतहर ने इसके निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की है कि अगर भीड़ अधिक रहे तो लोग इस बाईपास का लाभ उठा सकें।
इस मौके पर वार्ड के सभासद हसीब खां, रियाज डायर, दिनेश यादव, शाहिद हुसैन, राजेश गुप्ता, सिकंदर अली, झब्बू गौतम, शहनवाज आलम, मंजीत गुप्ता, मंसूर अली, जफरुद्दीन अहमद व नईम अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।