Breaking News

पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष पति ने किया सड़क का शिलान्यास

पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष पति ने किया सड़क का शिलान्यास

नगर के वार्ड नं.20 जलालपुर दक्षिणी में नगर पालिका परिषद द्वारा कराया जाएगा इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण

भदोही। नगर के वार्ड नं.20 जलालपुर दक्षिणी में इंटरलाकिंग सड़क बनेगा। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पति डॉ.अतहर अंसारी ने सोमवार को इसका शिलान्यास किया। इससे पूर्व वहां के लोगों ने अध्यक्ष पति का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पति डॉ.अतहर अंसारी ने बताया कि नगर के जलालपुर दक्षिणी वार्ड में सिविल लाइन मेन रोड के बगल की गली से लेकर रियाज डायर के मकान तक इंटरलाकिंग सड़क बनेगा। जिस पर कुल 28 लाख 7 हजार रुपए का खर्च आएगा। आज इसका शिलान्यास कर दिया गया है और काम भी शुरू हो गया है। जल्द ही यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सड़क की खासियत यह है कि
यह ज्ञानपुर रोड के बाईं पास को जोड़ती है। जो नेशनल तिराहे से पहले निकलता है। अगर यह सड़क बन गई तो काफी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ ही यहां के रहने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा। श्री अंसारी ने कहा कि इसी लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरगिस अतहर ने इसके निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की है कि अगर भीड़ अधिक रहे तो लोग इस बाईपास का लाभ उठा सकें।
इस मौके पर वार्ड के सभासद हसीब खां, रियाज डायर, दिनेश यादव, शाहिद हुसैन, राजेश गुप्ता, सिकंदर अली, झब्बू गौतम, शहनवाज आलम, मंजीत गुप्ता, मंसूर अली, जफरुद्दीन अहमद व नईम अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

संसद में धक्का-मुक्की मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR।

  नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की’ के आरोप में कांग्रेस नेता राहुल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *