*थाना सतरिख पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10-10 हजार रूपये के 2 इनामिया अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
सुपर फास्ट टाइम्स
सवाददाता/मोहम्मद अहमद
बाराबंकी!पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 26 दिसम्बर को थाना सतरिख की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 442/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना सतरिख से सम्बन्धित वांछित 10-10 हजार रुपये के 2 इनामिया अभियुक्तगण,महेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ महेन्द्र सिंह पुत्र उमानाथ सिंह निवासी उस्कामऊ थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर, कुलदीप सिंह पुत्र श्रवण कुमार सिंह निवासी अमावा छींटन थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या को थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दुल्हीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण गैंगस्टर एक्ट व अन्य मुकदमें में वांछित थे जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 10-10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।अभियुक्तगण द्वारा संगठित गिरोह बनाकर विगत कई वर्षों से आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ हेतु चोरी जैसे अपराधिक कृत्य कारित किये गये है जिसके सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 442/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत है ।