Breaking News

भाजपा सरकार में मछुआरा समाज को मिल रहा है लाभ: डा.संजय निषाद

भाजपा सरकार में मछुआरा समाज को मिल रहा है लाभ: डा.संजय निषाद

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने की भदोही में रैली

भदोही। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय निषाद ने कहा कि सपा व बसपा की सरकारों ने मछुआरों के आरक्षण के मामले में निषाद समाज को गुमराह करने का काम किया। प्रदेश में जब बसपा की सरकार आती है तो मछुआ समाज को एससी से निकालकर पिछड़ी जाति में डाल दिया जाता है। वहीं सपा की सरकार आती है तो पिछली जाति से निकालकर अनुसूचित जाति में डाल दिया जाता है।
उक्त बातें श्री निषाद बुधवार को रामपुर घाट पर निषाद पार्टी द्वारा आयोजित सभा में कहीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य की तर्ज पर शिल्पकार जाती नहीं जातियों का समूह है। सरकार द्वारा नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश राज्य में भी मझवार जाति नहीं जातियों का समूह है। नोटिफिकेशन जारी किया जाना था किंतु पूर्व की सपा की सरकार ने मछुआ समाज की सभी उपजातियां को पिछड़ी जाति में बताकर अनुसूचित में डालने का काम किया। जिससे आरक्षण का मुद्दा और उलझ गया है। हालांकि आजादी से पूर्व और आजादी के बाद भी साल 1931,1941,1951,1961,1971, 1981 और 1991 तक उत्तर प्रदेश राज्य में मछुआ समाज की सभी उपजातियां की गिनती मझवार और तुरैहा में कराई जाती रही है। किंतु पूर्व की सरकारों ने मछुआ समाज के दोहन के लिए बिना संसद में संशोधन के बिना मछुआ समाज की सभी उपजातियों को अनुसूचित से निकलकर पिछड़े में डाल दिया।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा इस मुद्दे पर केवल वोट बैंक को राजनीति की गई है। राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ने रजिस्ट्रार जनरल ऑफ़ इंडिया को मछुआ आरक्षण के संबंध में पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई थी। जिस पर आरजीआई ने पत्र के उत्तर में कहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य में केवट, मल्लाह, बिंद समेत 17 जातियां मछुआ समाज की उपजातियां है।
श्री निषाद ने कहा की मछुआ समाज को कभी मत्स्य विभाग की योजनाओं का लाभ नही मिला है। पूर्व की सरकारों ने मछुआ समाज को योजनाओ से वंचित रखा गया है। जबकि प्रदेश में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य पालन क्षेत्र में), निषाद राज बोट योजना, मछुआ कल्याण कोष, प्रधानमंत्री मछुआ बीमा योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिससे मछुआ समाज को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी 2024 को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में निषाद पार्टी द्वारा रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली में मछुआ समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भदोही के मछुआ समाज से लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

लखनऊ में हल्की धुंध के बाद दिनभर तेज धूप: पछुआ हवा ने बदला मौसम, लेकिन प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं – Lucknow News

  लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध के साथ ओस भी गिरी दिखी। रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *