*कार्यकम स्वीप’ के अन्तर्गत मतदाता शपथ दिलाई*
*सुपर फास्ट टाइम्स अरुण मिश्रा ब्यूरो चीफ*
लखीमपुर खीरी। सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यकम स्वीप’ के अन्तर्गत युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी में प्राचार्य प्रो. हेमन्त कुमार पाल के निर्देशन में चीफ प्राक्टर प्रो. सुभाष चन्द्रा ने आधी आबादी की युवा प्रतिनिधि छात्राओं को लोकतंत्र एवं मतदान की महत्ता बताते हुए मतदाता शपथ दिलाई। साथ ही युवा छात्राओं को प्रेरित करते हुए बताया कि चाहे पुरूष हो या महिला लोकतंत्र में सभी के मताधिकार का मूल्य समान है और इस अधिकार से लोकतंत्र को सशक्त और मजबूत बनाने में सभी की स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक होकर भागीदारी होनी चाहिए। युवा छात्रायें वोट की ताकत को समझें और संकल्प लें कि अपने सगे सम्बन्धी तथा आसपास की महिलाओं को लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक करेंगी। लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता मुख्य भूमिका निभाता है अर्थात मतदाता ही तय करता है कि आने वाले दिनों में देश की बागडोर कौन संभालेगा। मतदान में भागीदारी करना महिलाओं के लिए अति आवश्यक है। अक्सर देखा जाता है कि घर की चहारदीवारी से निकलकर वोट देने जाना महिलाओं को रूचिकर नहीं लगता था लेकिन अब मतदान के प्रति महिलाओं का रुझान बढ़ा है। ऐसे में यह अत्यन्त महत्वपूर्ण है कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही युवा छात्रायें महिला मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें। महिला मतदाताओं के जागरूक होने से परिवार के अन्य सदस्यों की भी मतदान में भागीदारी बढेगी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. ज्योति पंत, असि, प्रोफेसर धर्म नारायण के साथ साथ बड़ी संख्या में छात्र/छात्रायें उपस्थित रहीं।