*75 वा गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया गया*
वाराणसी के छित्तनपूरा हाजी उमर की मैदान मे नागरिक सुरक्षा प्रखंड कोतवाली पोस्ट वार्डन आरक्षित अब्दुल बारी व अमीरुल्लाह एंड कंपनी संयुक्त तत्वाधान में 75 वा गणतंत्र दिवस हाजी उमर के मैदान में मनाया गया जनाब अब्दुल बातिन नोमानी साहब के हाथों से झंडा रोहण कराया गया और जुम्मा की नमाज के बाद प्रोग्राम सम्मानित का शुरू किया गया जिसमें एडीएम सिटी साहब एसीपी कोतवाली साहब डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा डिवीजनल वार्डन भेलूपुर प्रखंड कोतवाली डिवीजनल वार्डन एडीसी साहब डॉक्टर एसपी सिंह कबीर चौराह डॉक्टर वकील साहब डॉक्टर आरिफ साहब छोटेलाल जयसवाल साहब पूर्व पार्षद बुनकर तंजीम पांचो के सरदार अली अहमद साहब और उनके काबीना के लोग मोहल्ले के सारे लोग जिम्मेदार लोग शामिल हुए नेशनल इंटर कॉलेज इंटर के लड़की और लड़कों को एडीएम सिटी साहब और एसीपी साहब के द्वारा सम्मानित कराया गया आशा बहनों को एडीएम सिटी साहब एसीपी साहब व डॉक्टर एसपी सिंह डॉक्टर वकील साहब के द्वारा सम्मानित कराया गया और नागरिक सुरक्षा के कई सदस्य सदस्यों ने एडीएम सिटी साहब का मलयापण कर स्वागत किया