Breaking News

तेज रफ्तार के कहर ने ली दो की जान, पांच गंभीर घायल

*तेज रफ्तार के कहर ने ली दो की जान, पांच गंभीर घायल,*

*तेज़ रफ़्तार मैजिक और मौरंग भरे ट्रक की टक्कर में, मैजिक सवार दो की मौत, पांच गम्भीर घायल, दो घायलों को लखनऊ भेजा गया*

*सुपर फास्ट टाइम्स/ शाबान सिद्दीकी तहसील संवाददाता*

लखीमपुर खीरी। सवारियों से भरी तेज़ रफ़्तार मैजिक को गोला रोड स्थित पंडित दीनदयाल चौराहा पर मौरंग से भरे ट्रक ने टक्कर मारी।मैजिक के चिथड़े उड़े।दो लोगों की मौक़े पर मौत जबकि पांच गम्भीर रूप से घायल।मौत ज़िन्दगी से जूझ रहे दो घायलों को उपचार हेतु लखनऊ भेजा गया।मरने वालों में 60 वर्षीय किशोरी लाल तिवारी स्थानीय खत्री धर्मशाला के विवाह समारोह में एक घर बसा कर अपने घर फरधान लौट रहे थे। दूसरे मरने वाले शिव कुमार गोला के ग्राम हफीज़ पुर ललकापुर निवासी के रुप में पहचान हूई है।घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा एवं उप जिलाधिकारी सदर श्रद्धा सिंह मौजूद हैं पुलिस ने दुर्घटना में मरे दोनों शवों का पंचनामा भरने के पश्चात शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

उन्नाव में पुलिस प्रशासन का बड़ा कदम: मगरवारा चौकी इंचार्ज को किया गया लाइन हाजिर, बक्सर चौकी इंचार्ज का तबादला अयोध्या – Unnao News

  उन्नाव में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने अपराध नियंत्रण में विफलता पर कड़ी कार्रवाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *