Breaking News

रवीन्द्र मिश्रा ने की मढ़िया घाट से 24 दिवसीय शिव बारात की शुरूआत

*रवीन्द्र मिश्रा ने की मढ़िया घाट से 24 दिवसीय शिव बारात की शुरूआत*

*बीमा कवर योजना का अलग से रजिस्ट्रेशन, 14 फरवरी से हुई शुरुआत*

*सुपर फास्ट टाइम्स/ अरुण मिश्रा ब्यूरो चीफ*

लखीमपुर खीरी। ऐप्जा एवं ऐक्शन पार्टी के मुखिया और 29- धौरहरा से लोकसभा प्रत्याशी रवीन्द्र मिश्रा ने अपनी तरफ से ऐप्जा ग्रुप के साथियों सहित समस्त पत्रकारों, कारसेवकों, समस्त मंदिरों के पुजारियों, कथावाचकों एवं कांवरियों को पर्चा भरते ही डेढ़ लाख एवं चुनाव जीतने के बाद पांच लाख बीमा कवर देने हेतु आज मढ़िया घाट से रजिस्ट्रेशन की विधिवत शुरुआत कर दी।
24 दिवसीय शिव बारात के प्रथम दिवस 14 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन मैगलगंज के निकट मढ़िया घाट पर आयोजित सम्मान समारोह में रवीन्द्र मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर 24 दिवसीय शिव बारात की शुरुआत कर दी। प्रथम दृष्टया ऐक्शन पार्टी एवं ऐप्जा (आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मुखिया तथा 29-धौरहरा से प्रत्याशी श्री मिश्रा अपनी तरफ से सीतापुर एवं लखीमपुर जनपद के ऐप्जा ग्रुप के सक्रिय साथियों सहित समस्त पत्रकार साथियों, धर्मानुष्ठान एवं धार्मिक प्रचार प्रसार करने वाले समस्त मंदिरों के पुजारियों के साथ कथावाचकों तथा भोलेनाथ बाबा के कांवरियों की रजिस्टर्ड कमेटी के प्रत्येक सदस्य को पर्चा भरने के दूसरे दिन से ही डेढ़ लाख का बीमा कवर देने का ऐलान कर चुके हैं। जो दुर्घटनाग्रस्त आकस्मिक मृत्यु एवं अंग भंग की स्थिति में लागू होगा। विशेष रूप से अभी तक की समस्त सरकारों की सहानुभूति से वंचित पतित पावन नगरी अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले उन कारसेवकों को भी उक्त बीमा कवर का लाभ दिया जायेगा, जो श्रीराम मंदिर आंदोलन में किसी भी तरह की जेल में पाबंद किए गए थे। जिसमें स्वयं ऐप्जा/ऐक्शन पार्टी प्रमुख रवीन्द्र मिश्रा भी कारसेवा के दौरान जेल में पाबंद रहे थे। ऐप्जा चीफ कोआर्डिनेटर अनुराग एम. सारथी ने बताया कि ऐप्जा चेयरमैन रवीन्द्र मिश्रा के चुनाव जीतने के बाद उक्त बीमा कवर की धनराशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी जाएगी। उक्त बीमा कवर योजना का अलग से रजिस्ट्रेशन 14 फरवरी
बसंतपंचमी को मैगलगंज खीरी स्थित मढ़ियाघाट में 24 दिवसीय शिव बारात यात्रा के पहले दिन आयोजित तहड़ी भोज एवं सम्मान समारोह से प्रारंभ कर दिया गया।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

लखनऊ में हल्की धुंध के बाद दिनभर तेज धूप: पछुआ हवा ने बदला मौसम, लेकिन प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं – Lucknow News

  लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध के साथ ओस भी गिरी दिखी। रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *