*खण्ड स्तरीय खेल – कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*
*सुपर फास्ट टाइम्स/शाबान सिद्दीकी तहसील संवाददाता*
लखीमपुर खीरी।नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर खीरी के तत्वाधान में विकासखंड स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन। विकासखंड कुंभी गोला के ग्राम मुंडा विष्णु में 20 फरवरी एवं 21 फरवरी 2024 को किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसके लिए युवा मंडलों से आवेदन आमंत्रित किया जा रहे हैं। विकासखंड स्तर खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से बालक वर्ग के लिए कबड्डी, वालीबाल व 400 मीटर दौड़ और बालिका वर्ग के लिए खो – खो व 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा | प्रतिभाग करने के इच्छुक युवा मंडल एवं कुम्भी गोला विकासखंड के निवासी 15 से 29 वर्ष के युवा युवती अपना रजिस्ट्रेशन 17 फरवरी तक करा सकते हैं।रजिस्ट्रेशन करने के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संदीप कुमार वर्मा से या 7318170175 पर संपर्क कर कर सकते हैं।