Breaking News

लखीमपुर में एक ऐसा गाँव जहां महिलाएँ नहीं करती हैं, मतदान

*लखीमपुर में एक ऐसा गाँव जहां महिलाएँ नहीं करती हैं, मतदान*

*महिलाओं को किया उनके अधिकारों एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक*

*भारतीय लोकतंत्र को मज़बूती प्रदान करने में सभी की भूमिका अहम – एसपी सिंह ज़िला ब्रांड एंबेसडर मतदाता जागरूकता अभियान*

*सुपर फास्ट टाइम्स/ नागेंद्र प्रताप शुक्ल*

लखीमपुर खीरी। जनपद में एक ऐसा भी गाँव है जहां की महिलायें वोट डालने नहीं जाती । जी हां यह बिल्कुल सच है और इस सच का खुलासा तब हुआ जब 06 अप्रैल को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के ज़िला ब्रांड एंबेसडर एस.पी सिंह अपनी डायट की स्वीप टीम एवं डायट प्रवक्ता अतुल मिश्रा के साथ ब्लॉक ईसानगर के गाँव गणेशपुर पहुँचे ।

बता दें गणेशपुर ज़िले का एक ऐसा गाँव है, जहाँ पर महिलाएँ मतदान के लिए नहीं जातीं । एस.पी सिंह ने आज इस गाँव में पहुँचकर पहले यहाँ के विद्यालय पहुँचकर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों से बात की एवं बच्चों को मतदाता जागरूकता में सम्मिलित करते हुए बच्चों को अपने माता-पिता एवं घर के सभी सदस्यों को आगामी 13 मई को मतदान देने हेतु प्रेरित किया । बच्चों को मतदान के महत्व के बारे में बताया । बच्चों को मतदान वाले दिन अपनी माँ ,बहन , भाभी सभी को ज़िद करके मतदान वाले दिन मतदान स्थल पर ले जाने को कहा । बच्चों ने उत्साहित होकर प्रण लिया कि वे मतदान वाले दिवस ये कार्य अवश्य करेंगे ।

इसके पश्चात वे गणेशपुर के बीएलओ से मिले और पूरे गाँव का डेटा इकट्ठा किया । यहां पर कुल मतदाता 3585 हैं । जिसमें से 2007 पुरुष हैं एवं 1578 महिलाएं हैं । यहां पर लगभग 50 से अधिक महिलाएं भी मतदान नहीं करती हैं । आंगनवाड़ी कार्यकत्री बिटान देवी एवं शिक्षिका कमलेश कुमारी और आंगनवाड़ी सहायिका को साथ लेकर गांव भ्रमण को निकल पड़े । डोर-टू-डोर जाकर महिलाओं से बात की और वोट न डालने का कारण पूछा । महिलाओं ने पहले से आ रही प्रथा का नाम लिया जिसमे महिलाएं वोट नहीं देने जाने जैसी बात कही ।

एस.पी.सिंह ने घर-घर जाकर महिलाओं से वोट के महत्व के बारे में बताया एवं महिला सशक्तीकरण के बारे में बताया । महिलाओं के मतदान की ताकत के बारे में बताया । साथ ही महिलाओं को वोट डालने के तरीके के बारे में भी बताया । महिलाओं से वोट देने हेतु प्रतिज्ञा भी दिलाई । एस.पी सिंह को महिलाओं ने 13 मई को वोट डालने जाने का आश्वासन भी दिया । इसके बाद एस पी सिंह मंदिर के पुजारी एवं ग्रामीणों से मिलकर भी लोगों को वोट डालने हेतु अपील की ।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

लखनऊ में हल्की धुंध के बाद दिनभर तेज धूप: पछुआ हवा ने बदला मौसम, लेकिन प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं – Lucknow News

  लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध के साथ ओस भी गिरी दिखी। रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *