*तेज रफ्तार वाहन ने गोवंश को मारी टककर, हुई मौत*
*जनप्रति वेलफेयर फाउण्डेशन की टीम ने जेसीबी की मदद से करवाया अंतिम संस्कार*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ अरुण मिश्रा ब्यूरो चीफ*
उचौलिया खीरी खीरी। उचौलिया थाना के उचौलिया सिंह मार्किट के सामने बीती रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी गौवंश को टक्कर, हादसे में गौवंश की मौत, रात में ही जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने गौवंश को हाइवे से किनारे करवाया, ताकि हाइवे पर पड़े रहने से कोई और हादसा न हो, उसके बाद सुबह मृत गौवंश के अंतिम संस्कार के लिए जेसीबी बुलाई गई, फिर जेसीबी की मदद से उसे वहां से उठवाकर आउट एरिया में गड्ढा खुदवाकर किया गया अंतिम संस्कार, इस दौरान जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. संजीत सिंह सनी, मोहम्मद सोनू, जीतू भार्गव, एनएचएआई की टीम से आशुतोष चौबे, जोगेंद्र सिंह, विनोद कुमार, डॉ. राहुल आदि लोग मौजूद रहे।