Breaking News

प्रबंध समिति विद्यालय के विकास में करे योगदान

प्रबंध समिति विद्यालय के विकास में करे योगदान

सुपर फास्ट टाइम्स संवाददाता अलीम हाशमी

चन्दौली सकलडीहा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों पर विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने बच्चों को डे्रस और जूता के लिये मिलने वाली धनराशी से समय से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान संचारी रोग, जल संरक्षण, जर्जर भवन ,नवीन नामांकन, डीबीटी, साफ सफाई आदि एजेंडो पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास खंड के सभी परिषदीय विद्यालय पर विद्यालय ग्राम शिक्षा समिति और अभिभावकों की बैठक हुई। इस क्रम में सकलडीहा, नईबाजार,आलमपुर, धरहरा आदि विद्यालयों मे बैठक हुई। इस दौरान डीबीटी योजनांतर्गत 1200 सौ रूपये ड्रेस और जूता व मोजा के लिए दिये गये राशि से समय से बच्चों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील किया। अंत में संचारी रोग जल संरक्षण जर्जर भवन नवीन नामांकन डीबीटी साफ सफाई आदि एजेंडो पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर बीडीओ केके सिंह, बीईओ अवधेश कुमार राय, एसएमसी अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा, नईबाजार प्रधानाध्यापक जमील अहमद,अरुण रत्नाकर, धर्मराज प्रसाद ज्योति भारद्वाज, सतीश कुमार, सुरेश कुमार,आलमपुर प्रधानाध्यापक नीलम यादव, सहायक अध्यापक मदन सिंह, प्रीति सिंह, शिखा अग्रवाल, प्रियंका सिंह, राजीव रंजन सिंह, शिक्षा मित्र रीना भारती, अरविन्द यादव आदि मौजूद रहे।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

बिना बुनियादी सुविधाओं के ट्रामा सेंटर शुरू: सीटी स्कैन और एक्स-रे मशीन नहीं, मेडिकल कॉलेज से मिलेगा सहयोग – गाजीपुर समाचार।

  सीएमओ सुनील पाण्डेय ने शुभारंभ किया। गाजीपुर में कई सालों से बनी ट्रामा सेंटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *