*नवनिर्वाचित सांसद माननीय वीरेंद्र सिंह का चंदौली जिले के ग्राम पंचायत नैढ़ी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।*
सुपर फास्ट टाइम्स संवाददाता अलीम हाशमी
चन्दौली।उक्त अवसर पर किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश संयोजक महेंद्र प्रसाद एडवोकेट ने किसनो की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए माननीय सांसद जी को अवगत कराया जिसमें माननीय सांसद जी ने इस इस बिंदु को लोकसभा में उठाकर के इसके प्रति उत्तर में वेटिंग बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी को इस बात का जवाब देना होगा ऐसा उन्होंने जनता में आश्वासन दिया और चंदौली की जनता को यह भरोसा दिलाया कि जिस आशा उम्मीद के साथ आप लोगों ने मुझे चुनने का काम किया है निश्चित तौर पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा स्वागत करने वालों में आयोजक मंडल में नदी प्रधान नैढ़ी प्रधान फखरुद्दीन पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रमा यादव, अवधेश राम, चंदन यादव, मुरारी लाल यादव, अवधेश राम यादव, शशि लाल गायक, ओम प्रकाश, तमाम समाजवादी परिवार एकत्रित हुआ था।