*आगामी सावन मेला व मोहर्रम के त्यौहार के चलते सदर चौराहे पर हो रही वाहनों की सघन चेकिंग*
*सुपर फास्ट टाइम्स/अनुराग मिश्रा तहसील संवाददाता*
गोलागोकर्णनाथ खीरी।गोला प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद पांडेय के दिशानिर्देशन मे गोला ट्रैफिक पुलिस ने आगामी सावन मेला व चल रहे मोहर्रम के त्यौहार के दृष्टिगत गोला के सदर चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर पांच दर्जन से अधिक वाहनों का चालान काटा गया है। जिसके पश्चात चलते अवैध रूप से चल रहे वाहन स्वामियों मे हड़कंप मचा रहा।
गोला ट्रैफिक के टी एस आई योगेन्द्र सि॔ह व मुख्य आरक्षी अनिल कुमार ने बताया कि आगामी सावन मेला व मोहर्रम के त्यौहार के चलते गोला मे अत्याधिक वाहनों की आमद से गोला मे जाम की समस्या बढ रही है। जिसके चलते गोला प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद पांडेय के दिशानिर्देशन मे गोला के सदर चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चला कर अवैध रूप से फर्राटा भर रहे लगभग पचास वाहनो का चालान किया गया है।