*भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ अजय वर्मा*
जंगबहादुर गंज खीरी। भारतीय किसान यूनियन ने पसगंवा ब्लाक पर जानवरों को न पकड़वाने को लेकर एक ज्ञापन बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है।जिसमें 20 दिन में कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है ।बता दें कि 11 जुलाई भारतीय किसान संघ ने बेसहारा गोवंशीय पशुओं की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में चेतावनी दी। कि यदि बीस दिनों में बेसहारा गोवंशों और किसानों की समस्याओं का समाधान न किया गया तो किसान संघ के किसान धरना प्रदर्शन करेंगे और समस्या का समाधान के लिए विकास खंड कार्यालय में ताला लगाकर कार्य बहिष्कार करेगें । बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले दस वर्षो में किसानों और बेसहारा गोवंशों की समस्या का मुद्दा उठाया जाता रहा लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए पिलर औरकंटीले तार लगाएंं है जिससे गोवंश घायल हो रहे है । बीडीओ मोहित कौशिक ने किसान संघ के कार्यकर्ताओं संग बैठक कर कहा कि 200 गोवंशीय पशुओं को अस्थाई गौशालाओं में संरक्षित कराया जायेगा ।साथ ही कहा कि गोवंशों को गौशालाओं में पहुंचाने की जिम्मेदारी किसानों की होगी । भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र पांडेय, आर एस एस के खंड कार्यवाह दीपेंद्र दीक्षित के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में प्रधान प्रतिनिधि राहुल गुप्ता,बीडीसी सदस्य सुशील शुक्ल, बृजमोहन शुक्ल, दीपू शुक्ल, विनीत मिश्रा, शशांक मिश्र, बब्लू मिश्रा सहित करीब 150 किसानों ने हस्ताक्षर किये।