**सिंगाही में सातवीं का जुलूस बड़ी अकीदत के साथ निकाला गया**
सिंगाही, खीरी: आज कस्बे सिंगाही में मोहर्रम के महीने में सातवीं का जुलूस बड़ी अकीदत के साथ निकाला गया। ताजियादारों ने गमी के साथ अपने ताजिये को गलियों और मोहल्लों में घुमाया।
जुलूस में घोड़े को दुलदुल बनाया गया और उसके साथ चौक लिया गया, जहां लोग छड़ भी नचाते हुए इसे लेकर चले। घोड़े को सजाने के बाद उसे कस्बे की चौक पर लाकर ‘तबरूक’ खिलाया गया और वहां के लोगों में बांट दिया गया।
इस महफ़िल में नगर अध्यक्ष मोहम्मद क़य्यूम समेत कई वरिष्ठ शख्सियतें मौजूद रहीं, जिनमें शौकत अली, फिरोज अहमद, और अन्य भी शामिल थे।
इस मौके पर सुरक्षा की बढ़ाई गई थी और स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा की व्यवस्था में सहायता की। जुलूस के दौरान शांति और एकात्मता की भावना में सभी ने भाग लिया।