*संत बाबा गुरनाम सिंह ने पंजाघाट, पुरानी चक्की में दो दिन से भूंख से तड़प रहे बाढ़ पीड़ितों को पहुंचवाया खाना व मिनरल पानी*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ रोशन*
संपूर्णानगर खीरी। पलिया तहसील के ग्राम महंगापुर व ग्राम बमनगर के पंजाबघाट व कालोनी के लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया था।जिससे सभी मजदूर परिवार रोड के किनारे फ़ार्मर भाइयों की मदद से ट्रालियों पर गुजर बसर कर रहे है।जिन्हें जुम्मेदारों द्वारा अभी तक दो बार व विधायक रोमी साहनी द्वारा एक खाना मिला था।उसके बाद किसी जुम्मेदार इनकी कोइ सुधि नहींं ली। जिसके बाद दो दिन से बाढ़ पीड़ित मजदूर परिवारो को मजदूरी न मिलने के कारण वह व उनके बच्चे भूंख से तड़प रहे थे।मजदूर परिवारों की भूंख से तड़प रहे की खबर संत बाबा गुरनाम सिंह को मिलते ही उन्होंने तुरंत अपने गुरुद्वारा से सेवादारों के माध्यम से खाना व मिनरल पानी की बोतलें भेजवाया।
खाना पाकर बाढ़ पीड़ित मजदूर परिवारों ने संत बाबा गुरनाम सिंह व सेवादारों को खूब दुआए दी।
बताते चले संत बाबा पलिया क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित परिवारों को अपने गुरुद्वारा से प्रतिदिन खाना व पानी की बोतले अपने गुरुद्वारा मैनेजर गुरविंदर सिंह व स्कूल मैनेजर सर्वजीत सिंह की अगुवाई व इलाके की समूह संगत के सहयोग बराबर पहुंचवा रहे है।
मैनेजर सर्वजीत सिंह ने बताया महंगापुर व पंजाबघाट के बाढ़ पीड़ित भूलवश छूट जा रहे थे पर आज से प्रतिदिन इन बाढ़ पीड़ितों को भी खाना पहुंचेंगा।