Breaking News

रेडक्रॉस लखीमपुर खीरी को राज्यपाल द्वारा मिला उत्कृष्ठ सेवा पदक सम्मान

*रेडक्रॉस लखीमपुर खीरी को राज्यपाल द्वारा मिला उत्कृष्ठ सेवा पदक सम्मान*

*दो उत्कृष्ठ सेवा पदक सम्मान से गौरवान्वित हुई रेडक्रॉस खीरी*

*खीरी जनपद में बेहतर कार्य करने के लिए राज्यपाल से सम्मानित हुए डॉ रविंद्र शर्मा*

*सुपर फास्ट टाइम्स/ एपी सिंह*

लखीमपुर खीरी। जनपद में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य सहित अन्य सामाजिक कार्यों में बेहतर कार्य करने को लेकर सभापति इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लखीमपुर खीरी डॉ रविंद्र शर्मा लखनऊ में राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन द्वारा सर्वोत्तम कार्य पुरस्कार से एक समारोह में सम्मानित किया गया। इस दौरान डिप्टी सीएम सभापति इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बृजेश पाठक सहित राज्य महासचिव उत्तर प्रदेश डॉ हेमा बिंदु नायक भी उनके साथ मौजूद रहे।अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लखीमपुर डॉ रविंद्र शर्मा ने राज्यपाल द्वारा मिले सम्मान को लेकर बताया कि वह लखीमपुर खीरी जिले में बतौर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी काम कर चुके हैं 2022 में रिटायरमेंट के बाद से उन्हें इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लखीमपुर का सभापति बनाया गया था, जिसके बाद से लगातार वह स्वास्थ्य क्षेत्र में सामाजिक कार्य संगठन के बैनर तले कर रहे थे उन्होंने तमाम स्वास्थ्य कैंप का आयोजन भी करवाया है आम जनमानस तक कैंप के माध्यम से विभिन्न बीमारियों की दवाई वितरित कराई है महिलाओं के लिए छात्रों के लिए युवा और युक्तियां के लिए भी कई कार्यक्रमों का आयोजन करवाया है। रेड क्रॉस द्वारा आपदा जैसे बाढ़, सूखा और आग के समय भी लोगों को बड़ी संख्या में सहायता कर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई। इसी के साथ एसएसबी आरटीओ व अन्य विभागों में स्वास्थ्य को लेकर तमाम जागरूकता कार्यक्रम कराए गए हैं वहीं कई अन्य सरकारी विभागों में भी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के बैनर तले आपदा प्रबंधन व जागरूकता कार्यक्रम किए गए हैं। करीब 2 साल की कड़ी मेहनत के फल स्वरूप उन्हें एक्सीलेंस अवार्ड (सर्वोत्तम कार्य पुरस्कार) से नवाजा गया है इसमें उनकी पूरी टीम का सहयोग मिला है। साथियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 72 जिलों में 20 लोगों को चयन कर यह पुरस्कार लखनऊ में आयोजित एक समारोह में 16 जुलाई को दिया गया है। इस सम्मान को दिलाने के लिए उन्होंने इंडियन रेड क्रॉस की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं हैं।आरती श्रीवास्तव सचिव रेडक्रॉस खीरी द्वारा राज्यपाल महोदया को रेडक्रॉस खीरी के कार्यों से अवगत करवाया गया व भेट दी गई।वार्षिक सामान्य बैठक में डॉ रवींद्र शर्मा चेयरमैन रेडक्रॉस खीरी, डा रवींद्र नाथ वाइस चेयरमैन रेडक्रॉस खीरी आरती श्रीवास्तव सचिव रेडक्रॉस खीरी, अधिवक्ता अनुराग सक्सेना सदस्य प्रबंध समिति रेडक्रॉस खीरी और छोटी स्वयंसेवी हीरांगिनी ने भाग लिया।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- सी ओ आशीष निगम

पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- सी ओ आशीष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *