गाजीपुर: भाजपा के जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न , बोले सुनील सिंह- कार्यकर्ताओं के परिश्रम पर निर्भर है पार्टी की सफलता
दैनिक सुपर फास्ट टाइम्स ब्यूरो पुनीत कुमार त्रिपाठी
गाजीपुर। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक के बाद जिला कार्यसमिति बैठक के तैयारी को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारियों तथा मंडल अध्यक्षों के साथ अलग अलग बैठक किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की सफलता पिछले कार्यक्रमों की गुणवत्ता पूर्ण समीक्षा तथा कार्यकर्ताओं के सुझाव, समस्याओं पर चर्चा के लिए जिला कार्यसमिति बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक एक व्यक्ति के जीवन मे बदलाव हो रहा है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से आह्वान किया की संगठन के आगामी कार्यक्रमों सफलता से सम्पादित हो यह हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। बैठक में जिला महामंत्री ओम प्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, श्यामराज तिवारी, अखिलेश सिंह, लालसा राजभर, विपिन सिंह, सुरेश बिंद, विष्णु प्रताप सिंह,संतोष चौहान, राकेश यादव,अच्छेलाल गुप्ता, कार्तिक गुप्ता,दीपक सिंह,शनी चौरसिया सहित सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।