*मातमी धुन व नाम आंखों से कुकरा के कर्बला में सुपुर्द -ए-खाक हुऐ ताजिये*
*सुपर फास्ट टाइम्स/रिजवान अंसारी संवाददाता*
कुकरा खीरी।बगदाद की सर जमीं पर कर्बला के मैदान में मोहर्रम की आशूरा को हजरत इमाम हुसैन की योम -ए- शहादत पर कस्बा सहित क्षेत्र के ताजिये मोहर्रम की ग्यारवीं तारीख (बृहस्पतिवार )को मातमी धूम व नम आंखों से कुकरा के कर्बला में सुपुर्देखाक हूऐ। मोहर्रम को लेकर निकलने वाले जुलूस व मजलिसों को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा।
अराजक तत्वों की निगरानी रखी गई चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। जुलूस के दौरान हादसों की संभावना समाप्त करने के लिए विद्युत आपूर्ति ठप रही । प्रशासन ने थाना प्रभारी मैलानी को ताजिया जुलूस के दौरान पुख्ता सुरक्षा बन्दोबस्त करने के निर्देश दिए थे। चौकी प्रभारी के.के यादव ने बताया कि कैमरे की जद में अराजक तत्व होंगे।
कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल में सीओ गोला,कानूनगो तथा लेखपाल जैनेंद्र कुमार स्पेक्टर मैलानी राजेश कुमार,चौकी प्रभारी संसारपुर मोहित पुंडीर,राजमन साहनी,राज कुमार,सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। कस्बा कुकरा के कर्बला में सलेमपुर,सैनपुर,चन्दापुर,मूङा, परवस्त नगर,रोशननगर सहित क्षेत्र के ताजिऐ मातमी धुन व नम आंखों से रात्रि 11:00 सुपुर्दखाक किए गए।