*चौकाघाट मरकामऊ संपर्क मार्ग पर अधिकारियों की अनदेखी के चलते राहगीर हो रहे चोटिल*
सुपर फ़ास्ट टाइम्स
संवाददाता/मोहम्मद अहमद
*पत्थर डालकर किया गया कार्य भ्रष्टाचार को कर रहा उजागर।*
रामनगर, बाराबंकी। रामनगर के अंतर्गत लखनऊ गोंडा हाईवे से जुड़े चौकाघाट मरका मऊ संपर्क मार्ग पर ग्राम पंचायत मड़ना के निकट जगू सिंह पुरवा के पास बनी पुलियों पर विगत कई दिनों पूर्व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा केवल सड़क पर पत्थर डालकर डालकर ऊपर से नकली केमिकल का छिड़काव कर दिया गया। इसमें ना ही गिट्टी डाली गई और ना ही डामर। इस जगह पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में साधनों का आवागमन होता है। लोधेश्वर महादेव का मेला हो या अयोध्या का मेला सभी विषम परिस्थितियों में उक्त मार्ग बाराबंकी जिले की रीड की हड्डी के समान कार्य करता है। परंतु विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी के चलते यह मार्ग प्रतिदिन आवा गमन के समय निकलने वाले राहगीरों को चोटिल करता है। आखिर क्यों नहीं जाती विभागीय अधिकारियों की नजर इसी मार्ग पर निकलते हैं। जिले के आला अधिकारी फिर भी लोग निर्माण विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की मनमानी का दंश राहगीर कब तक झेलने को मजबूर रहेंगे।