*मोबाइल खो जाने पर सीसीटीवी फुटेज देखने में हुआ विवाद गम्भीर चोट होने के कारण जिलाअस्पताल रेफर*
सुपर फ़ास्ट टाइम्स
संवाददाता/बाराबंकी
मसौली,बाराबंकी। गुरुवार की देर रात्रि शराब ठेके के निकट हुई मारपीट मे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने घायलों को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताते चले कि कस्बा मसौली जाने वाली पक्की सड़क पर स्थित कपिल मार्केट मे देशी एव अंग्रेजी ठेके संचालित है शराब ठेके के बगल मे ही कुछ लोग कैंटीन चला रहे है गुरुवार की देर रात्रि शराब पीने के लिए जहाँगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चेचरुवा निवासी नबी मोहम्मद, मो0 अनीस पुत्रगण रफीक आये थे कुछ दिन पूर्व इन्ही दोनो युवकों का मोबाइल फोन ठेके पर गिर गया था दोनो युवक शराब के नशे मे होने के बाद अपने खोये हुए मोबाईल को लेकर कैंटीन मे लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखने की जिद करने लगे और देखते ही देखते जमकर मारपीट होने लगी जिसमें दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पहुचीं मसौली पुलिस ने घायलों को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।