*सड़क हादसे में 2 गौवंश की मौत*
*सेवा का जुनून की टीम ने दोनों गौवंशो का जेसीबी की मदद से कराया अंतिम संस्कार*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ अजय वर्मा*
उचौलिया खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र के राजाराम हीरो एजेंसी के सामने बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दो गौवंशो की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद सूचना पर पहुंची सेवा का जुनून वेलफेयर फाउंडेशन की टीम व उचौलिया पुलिस। जिसमे सेवा का जुनून की टीम ने जेसीबी की मदद से कराया दोनों मृत गौवंशो का अंतिम संस्कार।
इन दिनों सावन का मास चल रहा है बरसात के चलते खेतो में पानी भरा हुआ है जिसके चलते निराश्रित गौवंश खेतो व मैदानों को छोड़कर हाइवे का सहारा ले रहे है वे या तो हाइवे पर सोते है या फिर हाइवे पर बने डिवाइडर पर। इसी दौरान अगर कोई तेज रफ्तार वाहन आता है और रात के अंधेरे में वह उक्त निराश्रित गौवंश जो हाइवे पर या तो खड़ा होता है या बैठा है देख न पाने के कारण हादसे का शिकार होता है। उसी क्रम में बीती रात उचौलिया थाना क्षेत्र के राजाराम ऑटो शोरूम के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची सेवा का जुनून वेलफेयर फाउंडेशन की टीम, उचौलिया पुलिस व एनएचएआई की टीम। हाइवे से हटवाकर उसके बाद जेसीबी बुलवाई गई, जिसके बाद जेसीबी की मदद से गड्ढा खुदवाकर एक एक करके दोनों गौवंशो का करवाया गया अंतिम संस्कार। क्षेत्र में सेवा का जुनून वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यो की चौतरफा तारीफ व प्रशंसा हो रही है, कहते है जहां मदद में निःस्वार्थ कोई न पहुंचे वहां तत्काल बिना देरी किये पहुंचती है सेवा का जुनून वेलफेयर फाउंडेशन की टीम।