*सावन माह की तैयारियों का जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने लिया जायजा*
सुपर फास्ट टाइम्स/अनुराग मिश्रा तहसील संवाददाता
गोलागोकर्णनाथ खीरी। जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल सावन माह की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ मे आगवन हुआ । जिला अधिकारी खीरी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा, ए डी एम संजय सिंह, उपजिलाधिकारी / अधिशाषी अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, तहसीलदार सुखवीर सिंह, ने सावन मेला के निशुल्क पार्किंग स्थल लखीमपुर रोड रिलायंस पेट्रोल पंप,मिल यार्ड ,नयी बाईपास , विकास चौराहा का भौतिक निरीक्षण कर बैरीकेटिंग व परिवहन निगम के लिए समाजसेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल की राईस मिल मे अस्थायी बस अड्डा की जानकारी के साथ सभी विभागों को जरूरी दिशानिर्देश दिया।
*नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने सावन माह भर 24 घंटे नगर को विद्युत आपूर्ति की मांग की।*
सावन माह की तैयारियों का जाएजा लेते समय एडिशनल सी एम ओ डा. अनिल गुप्ता, कार्यवाहक सी एच सी प्रभारी, डा. अजय वर्मा, ए आर एम परिवहन महेश चन्द्र कमल, विद्युत विभाग एक्सन पंकज गुप्ता , जे. ई. पी ड्ब्ल्यू डी ,कोतवाल रमेश चन्द्र पाण्डेय, एस आई संदीप वर्मा, रविन्द्र कटियार,प्रधान लिपिक अमित श्रीवास्तव,मोहित गिरि, आदि उपस्थित रहे