*ड्यूटी के साथ-साथ कांवरियों की सेवा करती दिखी ढकवा चौकी की पुलिस*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ अनुराग मिश्रा तहसील संवाददाता*
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
केशवापुर में हैदराबाद थाने की अस्थायी पुलिस सहायता केंद्र में कांवरियों की सुरक्षा के लिये तैनात थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ,चौकी इंचार्ज जितेन्द्र पाल सिंह व आरक्षी अरविन्द कुमार फौजी,पी.सी.वीरेन्द्र पाल सिंह सहित ढकवा चौकी पुलिस मौजूद रहे।इसके साथ ही ढकवा चौकी पर तैनात आरक्षी अरविन्द कुमार फौजी ने कांवरियों को पूरे महीने निःशुल्क पानी पिलाने व घायल कांवरियों को मलहम-पट्टी करते हुए सेवा करने का वीणा उठाया है।पानी और दवाओं का खर्च फौजी अपने वेतन से उठाते हैं।
ज्ञात हो कि पिछले बर्ष भी सावन के सभी सोमवारों को अरविंद कुमार फौजी ने कावड़ यात्रियों को निःशुल्क जल व आवश्यक मेडिकल सेवाओं को चलाया गया था, जिसके चलते छेत्रवासियों द्वारा अरविंद कुमार फौजी व ढकवा पुलिस की सराहना की गई।घनश्याम मौर्य व सुमित कुमार बहराइच शारदा से गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर डाक कांवड़ लाये जिनको जल व मेडिकल किट उपलब्ध कराई।