डीडीसी ने आयुष्मान भारत स्मार्ट कार्ड के प्रगति हेतु की समीक्षा बैठक
सुपर फास्ट टाइम्स व्यूरो
संजय कुमार तिवारी
सासाराम (रोहतास) उपविकास आयुक्त रोहतास की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत स्मार्ट कार्ड की प्रगति हेतु समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में सीएस, डीएसओ, डीपीएम, डीपीआरओ, सीडीपीओ, बीडीओ, बीपीआरओ सहित अन्य पदाधिकारी प्रत्यक्ष रूप से तथा ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। बैठक में यह जानकारी दी गई कि वैसे लाभार्थी जिनके पास राशन कार्ड है और उन्होंने अपना आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बनवाया है, तो वे अपने जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सभी डीलर की दुकानों पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अनुश्रवण एवं निगरानी हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं।