*युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृक्षारोपण व विचारगोष्ठी का हुआ आयोजन*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ अरुण मिश्रा ब्यूरो चीफ*
लखीमपुर-खीरी। युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर में प्राचार्य प्रो० हेमन्त पाल के निर्देशन में आज दिनाँक 26.07.2024 को कारगिल विजय के अवसर पर वृक्षारोपण व विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ एन०सी०सी०, एन०एस०एस० एवं रोवर्स रेन्जर के वॉलेन्टियर्स ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर किया गया। प्रो० सुभाष चन्द्रा, डा० विजय प्रताप सिंह व डा० अमित सिंह के नेतृत्व में सभी वॉलेन्टियर्स ने परिसर में आम, अमरूद, ऑवला, सागौन व पीपल के पौधे रोपित किये। पौधारोपण के पश्चात् राजनीत विज्ञान विभाग ने जम्मू कश्मीर स्टडी सेन्टर, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुपालन में कारगिल विजय दिवस पर विचारगोष्ठी का आयोजन किया। विचारगोष्ठी में डा० विजय प्रताप सिंह ने विषय प्रवर्तन करते हुए कारगिल विजय के बलिदानियों की शौर्यगाथा पर प्रकाश डाला। चीफ प्रॉक्टर प्रो० सुभाष चन्द्रा ने कारगिल युद्ध में भारतीय सेनाओं द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गये आपरेशन विजय, आपरेशन तलवार एवं आपरेशन सफेद सागर के बारे में जानकारी दी। इसीक्रम में डा० अमित कुमार सिंह ने एन०सी०सी० कैडिट्स को कारगिल युद्ध के बारे में पढ़ने एवं जानकारी करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो० नीलम त्रिवेदी ने कारगिल युद्ध में वीर सपूतों की आहुति को प्रेणा स्रोत के रूप में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डा० जे०एन० सिंह, डा० सौरभ वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।