पुलिस ने किया महिला राहगीरों से आभूषण लूटने वाले गिरोह के दो लूटेरे को गिरफ्तार
लूटेरों के कब्जे से पीली धातु की एक चेन, मंगलसूत्र, लाकेट, एक तमंचा मय जिंदा कारतूस व एक नाजायज चाकू बरामद
भदोही। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को
महिला राहगीरों से आभूषण लूट करने वाले गिरोह के दो शातिर लूटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कब्जे से लूट की दो घटनाओं से संबंधित एक चेन पीली धातु, एक टूटा हुआ मंगलसूत्र मय लाकेट, एक तमंचा 303 बोर मय जिंदा कारतूस 303 बोर, एक नाजायज चाकू तथा लूट की घटनाओं में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट पल्सर बाइक बरामद किया गया।
कल्याण हॉस्पिटल तिराहा के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा बाइक सवार महिला से सोने की चेन छिन लिया गया। थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत पाली पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल सवार महिला से अज्ञात लुटेरे मंगलसूत्र लूट कर भाग गए। उक्त घटनाओं के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही क्रमशः कोतवाली भदोही पर धारा 304(2) व 112(2) बीएनएस तथा थाना सुरियावां पर धारा-304(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास सहित विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई। एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा लूट की घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक भदोही के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा जमुनीपुर अठगवां सुबापुर तिराहा-सरपतहां मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तमंचे से डरा धमका कर राहगीरों के साथ आभूषण लूट करने वाले गिरोह के 2 लुटेरों किशन पांडेय पुत्र नंदलाल पांडेय निवासी याकूबपुर कोतवाली भदोही व नासिर अली पुत्र नूर अली निवासी देवनाथपुर नयापुरवा थाना ज्ञानपुर को गिरफतार कर लिया गया। जबकि रजत मिश्रा निवासी अस्ती कोतवाली भदोही वांछित चल रहा है। लूटेरे किशन पांडेय के ऊपर विभिन्न धाराओं में कुल 8 मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक भदोही अश्वनी कुमार त्रिपाठी,
निरीक्षक अपराध शेतांषु शेखर पंकज, उपनिरीक्षक विष्णुकांत मिश्र, सूबेदार यादव चौकी प्रभारी मोढ, मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, घनश्याम पांडेय, आरक्षी निर्मल कुमार व चालक सुभाष यादव शामिल रहें।