पत्रकार के साथ दुव्यवहार को लेकर शहाबगंज ब्लॉक पर बैठे उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा)ने धरना प्रदर्शन किया
सुपर फास्ट टाइम्स संवाददाता
चंदौली। जिले के शहाबगंज ब्लॉक में पत्रकार से दुर्व्यवहार को लेकर सोमवार को बीडीओ कार्यकाय के सामने उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) ने धरना प्रदर्शन किया। विदित हो की बीते दिन शुक्रवार दिनांक 26 जुलाई 2024 को उपजा के चकिया तहसील इकाई के वरिष्ठ पत्रकार लोकेश पांडेय द्वारा एक खबर प्रकाशित करने को लेकर शहाबगंज ब्लॉक के एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह ने दुर्वायवहार किया। जिनकें बातों से पत्रकार आहत हुएं और उन्हें उनकी बातों से बहुत ठेस पहुंची। जिसे लेकर उपजा के पत्रकारों में काफी आक्रोश दिखा। सोमवार को ब्लॉक परिसर में इकठ्ठा हो कर एडीओ पंचायत को ब्लॉक से हटाने व उनकी संपत्ति का जांच करने पर अड़ गएं। पत्रकारों ने दोपहर दो बजे से पहले उच्चाधिकारियों को निर्णय लेने का समय दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने पत्रकारों को काफी समझने बुझाने का प्रयास किया। परंतु पत्रकारों ने एडीओ पंचायत अरविंद सिंह को ब्लॉक से निष्कासित करने पर अड़ गए। काफी प्रयासों के बाद डीपीआरओ ने मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर दो दिन के अंदर कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया। तब जाकर उपजा के पत्रकारों ने धरना को समाप्त किया। जिस दौरान उपजा के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहां की किसी अधिकारी के द्वारा खबर लिखने को लेकर किसी पत्रकार को अपमानित करने की छूट किसी को भी नहीं दी जा सकती है। हम उपजा के एक एक साथी इसका प्रतिकार करेंगे। और जब तक एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्यवाही नही हो जाती हम शांत बैठने वालों में नही है।