*विशाल भंडारे का आयोजन किया गया*
*सुपर फास्ट टाइम्स / शाबान सिद्दीकी तहसील संवाददाता*
रजागंज खीरी। क्षेत्र के निकटवर्ती केशवापुर उद्यानपुर मुर्तिहा किशनुवापुर करनपुर चौराहे में कश्यप जलपान गृह पर दूरदराज से कांवड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों को प्रसाद पूड़ी सब्जी बूंदी वितरित किया गया। शिव की नगरी छोटी काशी गोला गोकरननाथ कांवर लेकर आने वाले कांवड़ियों को प्याऊ लगाकर सर्बत ठंडा पानी पूडी सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया। मिष्ठान में बुदी का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरण किया गया भंडारे में सौकडो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया भंडारे में सहयोग भगवती प्रसाद रवी प्रकाश ललित कुमार शेखर सुमन लल्लूराम पवन शर्मा मेसी भैया गोपाल कश्यप लाल बहादुर राठौर हरमेश सिंह सरदार समेत आदि लोगों ने भंडारे में सहयोग किया
करनपुर में प्रसाद वितरण करते।