Breaking News

बहुजन समाज पार्टी वरिष्ठ कार्यकर्ता मनमोहन मौर्य को जिलाध्यक्ष बनाया गया

*बहुजन समाज पार्टी वरिष्ठ कार्यकर्ता मनमोहन मौर्य को जिलाध्यक्ष बनाया गया*

*सुपर फास्ट टाइम्स / शाबान सिद्दीकी तहसील संवाददाता*

लखीमपुर खीरी। बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को जिले में बड़ा उलटफेर करते हुए संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनमोहन मौर्य को जिलाध्यक्ष बनाया है । नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अम्बेडकर पार्क पहुंच कर बाबा भीमराव अम्बेडकर की स्मृति पर माल्यार्पण कर कार्यभार ग्रहण किया। जिला कार्यालय पर कार्यकताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए कहा पार्टी मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने जो जुम्मादारी दी है। उसे पूरी निष्ठा लगने के साथ संगठन को मजबूत करेंगे लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद पार्टी पूरे देश में समीक्षा कर रही है जिसके लिए अभी से हमें आने वाले विधानसभा चुनाव पार्टी के सर्वजन हिताय सर्वजन शुखाय के पैगाम को पहुंचना है बसपा में ही सभी का सम्मान है इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अजय चौधरी प्रदीप गौतम, रामकुमार चौधरी पू,र्व मंत्री माया प्रसाद, जयवीर सिंह गौतम तनवीर अहमद हजारी,डा जाकिर हुसैन, पंकज शुक्ला राधेश्याम कश्यप,विनोद गौतम,रवी चौधरी, उमाशंकर गौतम, शिवराम गौतम,नीतू कश्यप, दिनेश पाल ,छंगालाल कश्यप,कमल किशोर चौहान, संजय गुप्ता, सतेन्द्र राजवंशी, धर्मेश्वर दयाल भार्गव,निशार अहमद समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

लखनऊ में हल्की धुंध के बाद दिनभर तेज धूप: पछुआ हवा ने बदला मौसम, लेकिन प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं – Lucknow News

  लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध के साथ ओस भी गिरी दिखी। रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *