Breaking News

आश्वासन के बाद भी एडीओ पंचायत का स्थगन नहीं हुआ तो लामबंद हुआ उपजा संगठन

*आश्वासन के बाद भी एडीओ पंचायत का स्थगन नहीं हुआ तो लामबंद हुआ उपजा संगठन*

*बाह में काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*

चंदौली, सकलडीहा। डीपीआरओ द्वारा कार्रवाई में देरी के बाद भड़के उपजा संगठन के पत्रकारो ने शहाबगंज एडीओ पंचायत को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर विरोध जताते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। वहीं चेतावनी दिया कि जब तक ब्लॉक से अन्यत्र स्थानांतरण नहीं होता है तब तक विरोध में बांह में काली पट्टी बांध कर काम करेंगे।

बताते चलें कि विगत दिन सोमवार दिनांक 29 जुलाई 2024 को शहाबगंज में एक वरिष्ठ पत्रकार से दुर्व्यवहार करने पर एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह के ऊपर कार्यवाही को लेकर उपजा संगठन धरना दिया था। धरना स्थल पर आए डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने पत्रकारों को इस आश्वासन के साथ समझा बुझाकर धरना स्थगित कराया कि अगले दो दिन में वे उक्त एडीओ पंचायत को यहां से अन्यत्र हटा देंगे। किंतु अब तक डीपीआरओ के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

जिसपर धरना दे रहे उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) संगठन ने यह निर्णय लिया है कि जब तक उक्त एडीओ पंचायत को अन्यत्र नहीं हटाया जाता है तब तक जिले के सभी पत्रकार साथी बांह पर काली पट्टी बांध कर काम करेंगे। जिसकी जानकारी उपजा के जिलाध्यख दीपक सिंह ने दिया है।

पिछले दिनों संगठन से जुड़े पत्रकारों ने एक खबर प्रकाशित किया था कि ब्लॉक शहाबगंज में कार्यरत एडीओ पंचायत अपने निजी कार पर मजिस्ट्रेट लिखकर चल रहे हैं। खबरें प्रकाशित होने के बाद एआरटीओ चंदौली ने जिम्मेदार और जबाबदेह अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। जिससे नाराज होकर आरोपी एडीओ पंचायत श्री अरविंद कुमार सिंह ने खबर छापने वाले पत्रकारों को फोन कर न केवल अपशब्द कहे। बल्कि पत्रकारिता को नीच कर्म करार दिया।

उनके इस कथन से आहत होकर उपजा की चकिया इकाई के नेतृत्व में जिले के पत्रकारों ने शहाबगंज बीडीओ दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन किया और उक्त एडीओ पंचायत के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया। धरना स्थल पर आए डीपीआरओ श्री नीरज सिन्हा ने हम पत्रकारों को इस आश्वासन के साथ समझा बुझाकर धरना स्थगित कराया कि अगले दो दिन में वे उक्त एडीओ पंचायत को यहां से अन्यत्र हटा देंगे।

किंतु अब तक डीपीआरओ के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे आक्रोशित पत्रकारों ने यह निर्णय लिया है कि जब तक उक्त एडीओ पंचायत को अन्यत्र नहीं हटाया जाता है तब तक जिले के सभी पत्रकार साथी बांह पर काली पट्टी बांध कर काम करेंगे।

इस दौरान तहसील अध्यक्ष चंद्रजीत पटेल उर्फ सोनू, तहसील प्रभारी अरविन्द पटवा, महामंत्री फरीदुद्दीन, शंकर गुप्ता, आशीष विद्यार्थी, न्याज खान, श्रवण कुमार राय अबुल कैश “डब्बल” , अजय सिंह, अनील गुप्ता, नीरज अग्रहरि, , संजय कुमार दिनकर,अमित कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, अवधेश राय, नवीन राय, सुधींद्र पाण्डे, संदीप सिंह, प्रभात सिंह राधेश्याम पांडेय शीतल पांडेय उमाशंकर पांडेय अलीम हाशमी, अवधेश यादव कृष्ण कुमार गुप्ता संत दयाल यादव पुनवासी यादव प्रवण पांडेय रमेश कुमार सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *