Breaking News

विधायक भदोही के घर काम करने वाली युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

विधायक भदोही के घर काम करने वाली युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को उतारा फंदे से

शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने भेज दिया पोस्टमार्टम के लिए

भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मलिकाना मोहल्ले में स्थित विधायक जाहिद बेग के घर पर काम करने वाली एक युवती सोमवार को उनके आवास के तीसरे मंजिल पर स्थित स्टोर रुम में छत में लगे हुक से दुपट्टे के सहारे लटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका नाजिया (18 वर्ष) पुत्री इमरान शेख पिछले कई वर्षों से विधायक जाहिद बेग के घर पर रहकर घरेलू काम करती थी। जबकि उनका परिवार नगर के मामदेवपुर में स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी में रहता है। नाजिया के अलावा विधायक के घर पर एक और लड़की काम करती है। उसने सुबह के लगभग 9 बजे विधायक के आवास के तीसरे मंजिल पर स्थित स्टोर रूम के पास जाकर नाजिया को आवाज दी और दरवाजा खोलने को कहा। आवाज देने के बावजूद भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसने नीचे आकर इसकी जानकारी विधायक जाहिद बेग को दी। विधायक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान व प्रशासनिक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने स्टोर रुम का दरवाजा तोड़कर खोला। जहां पर मृतका का शव छत में लगे हुक से दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला। पुलिस ने मृतका के शव को फंदे से नीचे उतारा। हादसे की सूचना मृतका के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका अपने तीन बहनों व दो भाइयों में सबसे बड़ी थीं।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

लखनऊ में हल्की धुंध के बाद दिनभर तेज धूप: पछुआ हवा ने बदला मौसम, लेकिन प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं – Lucknow News

  लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध के साथ ओस भी गिरी दिखी। रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *