वाराणसी मंडल की खिलाड़ी कर रहीं कड़ी प्रेक्टिस।
वाराणसी में 43वीं प्रादेशिक सीनियर महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन 17 से 19 नवंबर तक होगा। इसमें 18 मंडल की टीम हिस्सा लेगी। इस बात की जानकारी जिला हैंडबॉल संघ के सचिव शम्स तबरेज शम्पू ने दी है। इस प्रतियोगिता के लिए वाराणसी मंडल की टीम कड़ी प्रैक्
.9 राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित है वाराणसी मंडल की टीम।
सुबह और शाम बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खिलाड़ी कर रहीं प्रेक्टिस।
बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होगी प्रतियोगिता जिला हैंडबाल संघ के सचिव शम्स तबरेज ने बताया- 43वीं प्रादेशिक सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी इस वर्ष वाराणसी को मिली है। प्रतियोगिता के सभी मैच बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के मैदान में खेले जाएंगे। 17 से 19 नवंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसमें 18 मंडल की टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें वाराणसी की टीम भी शामिल है।
वाराणसी की टीम खिताब की दावेदार शम्स तबरेज ने बताया- वाराणसी मंडल की टीम इस चैंपियनशिप को जीतने के लिए दिन रात पसीना बहा रही है। प्रेक्टिस सेशन में लगातार उन्हें मानसिक मजबूत बनाया जा रहा है। शम्पू ने बताया वाराणसी की टीम में 9 नेशनल खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में वाराणसी जीत का प्रबल दावेदार है।