Breaking News

अवैध खनन रोकने पर खनन अधिकारी से बदसलूकी, मोबाइल तोड़ा: सीतापुर में धक्का देकर गिराया और जान से मारने की धमकी दी; तीन गिरफ्तार।

सीतापुर में अवैध खनन की शिकायत पर छापेमारी की कार्रवाई करने पहुंची महिला खनन अधिकारी के साथ अवैध खननकर्ताओं ने सुरक्षाकर्मियों के सामने अभद्रता की। मोबाइल तोड़ा साथ ही छेड़छाड़ की है। खनन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट व महिला अधिकारी के साथ छेड

.

हालांकि खनन अधिकारी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। वहीं पुलिस ने भी केस दर्ज कर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

मामला रामकोट थाना इलाके का है। यहां जिले पर तैनात मुख्य खनन अधिकारी ने रामकोट थाने में केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम धनईखेड़ा में बीती 6 नवंबर को बुधवार रात्रि लगभग 1 बजे मिट्टी खनन और परिवहन की सूचना मिली।

परमिशन के बजाय करा रहे थे खनन इस सूचना के आधार पर जब खनन अधिकारी अपने हमराह के साथ जांच पड़ताल करने पहुंची, तो वहां पाया कि गाटा संख्या की परमिशन के बजाय ही दूसरे गाटा संख्या में रात्रि के अंधेरे में जेसीबी से खनन कर रही है। आरोप है कि मशीन चालकों द्वारा फोन पर खनन करवा रहे अरजीत शुक्ला उर्फ छोटे भैया को सूचित किया तो अरजीत शुक्ला मौके पर अपने साथियों के साथ आ पहुंचे।

खनन अधिकारी का मोबाइल पटककर तोड़ा, धक्का देकर गिराया खनन अधिकारी का आरोप है कि इस दौरान खनन करा रहे अरजीत शुक्ला, दिवाकर प्रसाद ने अपने साथियों के साथ खनन अधिकारी का मोबाइल पटककर तोड़ दिया। उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए उन्हें जमीन पर गिराकर छेड़छाड़ की। आरोप है कि इस दौरान उनके हमराहों ने दबंगों को रोकने का प्रयास किया, तो दबंगों ने उनके फोन छीनकर फेंकते हुए मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

तीन आरोपी गिरफ्तार खनन अधिकारी की तहरीर पर डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने 12 नवंबर की शाम खनन करा रहे अरजीत शुक्ला और दिवाकर प्रसाद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुई बुधवार देर रात तीन आरोपियों को आकाश, राजकुमार, नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अरजीत शुक्ला और दिवाकर प्रसाद की तलाश जारी है।

About SFT-ADMIN

Check Also

मनाली में बर्फबारी ने रास्ता बंद किया, अटल टनल में भारी जाम; रातभर फंसी रही लगभग 1000 गाड़ियां।

क्रिसमस और नय साल मनाने के लिए सैलानियों का हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *