Breaking News

निपुण आकलन परीक्षा अब 25 और 26 नवम्बर को होगी: अंबेडकरनगर में यह परीक्षा 20 नवम्बर को निर्धारित थी, लेकिन कटेहरी चुनाव के कारण स्थगित कर दी गई।

 

कटेहरी उपचुनाव को लेकर बदली गई तारीख।

अम्बेडकरनगर में 1582 परिषदीय विद्यालयों और 8 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे लगभग 1 लाख 87 हजार 840 छात्रों की निपुण आकलन परीक्षा अब 25 और 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 20 और 21 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन कटेहरी में उपचुना

.

परीक्षा में 1 लाख 87 हजार 840 विद्यार्थी होंगे शामिल

शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित निपुण आकलन परीक्षा में जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र शामिल होंगे। इस परीक्षा में कक्षा 1 से 3 तक के 79,471 बच्चे 25 नवंबर को परीक्षा देंगे, जबकि कक्षा 4 से 8 तक के 1,08,369 छात्र 26 नवंबर को परीक्षा में शामिल होंगे।

ओएमआर शीट से होगा आकलन

इस बार परीक्षा में ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया जाएगा। कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों के लिए एक ओएमआर शीट पर दस बच्चों का आकलन होगा, जबकि कक्षा 4 से 8 तक के प्रत्येक छात्र के लिए अलग ओएमआर शीट का प्रयोग किया जाएगा। छात्रों को ब्लैक बॉल पेन से ओएमआर शीट में संबंधित प्रश्नों के उत्तर भरने होंगे। इसके साथ ही, कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों को पांच रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा, जो कंपोजिट ग्रांट से किया जाएगा।

परीक्षा की तैयारी पूरी, अन्य विभागों के अधिकारी भी रहेंगे तैनात

निपुण आकलन परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। बीएस बीपी सिंह ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अन्य विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है। परीक्षा के दौरान छात्रों को नौ अंकों वाला छात्र आईडी नंबर भी भरना होगा, जिसे शिक्षक द्वारा चेक किए जाने के बाद ही परीक्षा शुरू की जाएगी।

About SFT-ADMIN

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *