Breaking News

नए शहर में जमीन अधिग्रहण आपसी सहमति से होगा: पहले चरण में 3165 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की योजना, सेटलाइट इमेज का हो रहा उपयोग, सहमति मिलते ही दिया जाएगा मुआवजा – नोएडा न्यूज़।

नोएडा प्राधिकरण केबोर्ड रूम में डीएनजीआईआर को लेकर बैठक करते प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम व अन्य अधिकारी।

न्यू नोएडा के लिए जमीन अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है। यहां आपसी सहमति के आधार पर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए सेट लाइट सर्वे किया जा रहा है। जिसमें सभी फेज की इमेज ली जा रही है। इसी निर्माण के अनुसार ही आबादी की जमीन का निर्धारण किया जाएग

.

बुलंदशहर के गांव से शुरू होगा अधिग्रहण

प्राधिकरण ने बताया कि न्यू नोएडा के पहले फेज में 3165 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। इसके लिए 1000 करोड़ रुपए रिजर्व किए गए है। अधिग्रहण की प्रक्रिया बुलंदशहर की ओर से की जाएगी। न्यू नोएडा के लिए बुलंदशहर के ही अधिकांश गांव है। इसके लिए वहां के प्रशासन से बातचीत की जा रही है। जितने किसानों से आपसी सहमति के आधार पर बात होती जाएगी। उतना पैसा प्राधिकरण अपनी ओर से बुलंदशहर प्रशासन को देता रहेगा। एक साथ 1000 करोड़ रुपए नहीं दिए जाएंगे।

मास्टर प्लान के निर्माण से पहले से तत्कालीन सीईओ के साथ एमओयू साइन हुए थे।

विकास के नक्शों को किया सुपर इंपोज

विचार ये भी किया जा रहा है कि यदि फेज-1 में फेज-2 की जमीन भी है तो उसका अधिग्रहण भी किया जाए। ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो। हालांकि इसको लेकर शासन स्तर पर बातचीत की जाएगी। ये अधिग्रहण सैटलाइट इमेज के आधार पर होगा। इसी इमेज पर ही विकास के नक्शों को सुपरइंपोज किया जाएगा। इसके बाद फाइल ड्राइंग तैयार होगी। जिससे यहां डेवलपमेंट के काम शुरू किए जाएंगे।

न्यू नोएडा का मास्टर प्लान व अप्रूव नक्शा

209.11 वर्गकिमी में बसेगा नया शहर न्यू नोएडा 209.11 वर्गकिमी में यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाएगा। इस मास्टर प्लान को चार फेज में पूरा किया जाएगा। 2023-27 तक इसके 3165 हेक्टेयर को विकसित किया जाएगा। इसी तरह 2027 से 2032 तक 3798 हेक्टेयर एरिया को विकसित किया जाएगा। इसके बाद 2032-37 तक 5908 हेक्टेयर और अंत में 2037-41 तक 8230 हेक्टेयर जमीन को विकसित करने का प्लान है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण नीति क्या होगी। इसके लिए शासन स्तर पर गाइड लाइन जारी की जाएगी।

6 लाख की आबादी 209 वर्ग किमी में न्यू नोएडा को बसाया जाना है। डीएनजीआईआर मास्टर प्लान 2041 में 40 प्रतिशत भू उपयोग औद्योगिक , 13 प्रतिशत आवासीय और ग्रीन एरिया व रीक्रिएशन एक्टिविटी के लिए 18 प्रतिशत प्रावधान किया गया है। डीएनजीआईआर को गौतमबुद्ध नगर के 20 और बुलंदशहर के 60 गांवों को मिलाकर बनाया गया है। इस शहर की आबादी 6 लाख के आसपास होगी।

सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण का ऑफिस

इस शहर का मास्टर प्लान के अनुसार क्या किया गया ब्रेकअप

लैंड यूजहेक्टेयर
रेजिडेंशियल2810.54
कमर्शियल849.97
पीएसपी इंस्टीट्यूशनल1739.93
फैसिलिटी / यूटिलिटी195.97
इंडस्ट्री8420
ग्रीन पार्क1792.26
ग्रीन बेल्ट एंड बफर1432.73
रिक्रेशनल530.22
वाटर बॉडी122.77
ट्रैफिक और ट्रांसपोटेशन2963.61

About SFT-ADMIN

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *