Breaking News

मुंबई इंडियंस ने गंवाया अनमोल खिलाड़ी! इस वजह से छूट गया सुनहरा अवसर।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है, जिसमें पहले दिन की नीलामी पूरी हो गई है। इसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे प्लेयर बने हैं, उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम ने मेगा ऑक्शन में RTM पहले इस्तेमाल करने की वजह से एक स्टार खिलाड़ी को वापस पाने का मौका गंवा दिया। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि आकाश मधवाल हैं।

 

राजस्थान रॉयल्स ने आकाश मधवाल को खरीदा

आकाश मधवाल ने पिछले कुछ समय से मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और वह काफी किफायती साबित हुए थे। आईपीएल 2023 में उन्होंने 14 विकेट और आईपीएल 2024 में पांच विकेट हासिल किए थे। वह आईपीएल में एक बार पांच विकेट हॉल भी ले चुके हैं। मधवाल की लाइन और लेंथ भी ठीक है और अहम मौकों पर वह विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं। मधवाल के लिए राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच बिडिंग वॉर भी देखने को मिला। लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम ने ऑक्शन में इस प्लेयर पर बोली नहीं लगाई। खास बात ये रही है कि मुंबई के पास आरएटीम का ऑप्शन भी नहीं बचा था, क्योंकि टीम पहले ही नमन धीर के लिए इसका इस्तेमाल कर चुकी थी। ऐसे में अगर मुंबई के पास RTM होता, तो वह इस प्लेयर को वापस पा सकती थी।

फिर ऑक्शन में आकाश मधवाल को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। उनके पास वह काबिलियत है कि वो टीम को किसी भी मुश्किल परिस्थिति से निकाल सकें। उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं लिस्ट-ए में उनके नाम पर 25 विकेट दर्ज हैं।

मुंबई ने सिर्फ चार प्लेयर्स को ही खरीदा

ऑक्शन के पहले दिन मुंबई इंडियंस ने सिर्फ चार प्लेयर्स को ही खरीदा है। इनमें ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रोबिन मिंज और कर्ण शर्मा शामिल हैं। इससे पहले आईपीएल रिटेंशन में मुंबई ने जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को रिटेन किया था। उनके पास एक आरटीएम था, जो उन्होंने नमन धीर के लिए उपयोग किया। मुंबई की गिनती आईपीएल के सबसे सफल फ्रेंचाइजी में होती है और टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार खिताब जीता हुआ है।

About SFT-ADMIN

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *