Breaking News

विश्व प्रसिद्ध मनौना धाम में एकादशी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब: श्यामगंज स्थित खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर में भजन संध्या के दौरान भक्तों ने भजनों पर झूमकर किया आनंदित – बरेली न्यूज़

मंगलवार को उत्पन्ना एकादशी के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध मनौना धाम में लाखो श्रदालुओ ने खाटू श्याम के दर्शन किए। वही बरेली के श्यामगंज स्थित खाटू साई मंदिर में इस मौके पर भजन संध्या हुई। जिसमे बाबा खाटू श्याम के भजनों पर भक्त जमकर झूमे। एकादशी होने के का

देश के अलग अलग राज्यों से आए श्रद्धालु

देश के अलग अलग राज्यों से आए श्रद्धालु

मंदिर परिसर में मौजूद बैरीकेडिंग के पूर्ण होने के बाद भी पार्किंग तक श्रद्धालुओं की लम्बी लाइनें लगी रहीं। इस दौरान यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश सहित देश के अलग अलग राज्यों से एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मनौना धाम के दर्शन किए। सुबह तड़के से लेकर रात तक श्रद्धालु मनौना धाम पहुंचते रहे।

डीजे पर निशान यात्रा लेकर बड़ी संख्या में मनौना धाम पहुंचे श्रद्धालु

उत्पन्ना एकादशी होने की वजह से भक्त डीजे के साथ निशान यात्रा लेकर मनौना धाम पहुंचे। भक्तों की लाइनें सोमवार रात्रि से ही लगनी शुरु हो गयी थीं। इस दौरान दर्जनों सेवादार भक्तों की सेवा में लगे रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

श्याम जल लेकर अपने अपने घरों को श्रदालुओं ने किया प्रस्थान

मंदिर के व्यवस्थापक आर्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मनौना धाम कर बाबा श्याम के दर्शन करने और महंत जी से श्याम जल का सेवन करने से सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर जो भी श्रद्धालु श्रद्धा के साथ आते हैं वह खाली हाथ नहीं जाते हैं।

कोलकाता और बैंगलोर से आए फूलो से किया गया खाटू श्याम का श्रंगार

खाटू श्याम के भजनों पर झूम उठे भक्त

श्री शिरडी साई खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर श्यामगंज में मंगलवार को मार्गशीर्ष मास के कृष्णपक्ष की उत्पन्ना एकादशी को बाबा श्याम का दिव्य अद्भुत अलौकिक श्रंगार किया गया। मंदिर के महंत पंडित सुशील कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया बाबा श्याम का दिव्य अद्भुत श्रंगार कोलकाता और बैंगलोर से आए फूलो की मालाएं मंगवाकर किया गया। एकादशी के मौके पर श्याम बाबा के मंदिर में विशेष सजावट की गई।

खाटू श्याम के भजनों पर झूम उठे भक्त

बाबा श्याम के दर्शन से बडी से बडी परेशानियां दूर हो जाती है। इनके दरबार में आकर असीम शांति की अनुभूति होती है। मंदिर के महंत सुशील पाठक ने बताया प्रत्येक ग्यारस (एकादशी) को मंदिर मे श्याम गुणगान किया जाता है। मंगलवार को मंदिर को फूलो और रंगीन गुब्बारो से सजाया गया। बाबा श्याम का गुणगान अपने निर्धारित समय सायं साढ़े 6 बजे से श्याम इच्छा तक चला। जिसमे भक्तो ने झूम झूम नाच-नाच कर श्याम गुणगान का आनंद लिया। भजन गायक सोनल चंचल, प्रियंका चौहान, अभिषेक, अभिराज ने इस तरह से बाबा श्याम का गुणगान किया भक्तो को नाचने को मजबूर कर दिया।

About SFT-ADMIN

Check Also

मनाली में बर्फबारी ने रास्ता बंद किया, अटल टनल में भारी जाम; रातभर फंसी रही लगभग 1000 गाड़ियां।

क्रिसमस और नय साल मनाने के लिए सैलानियों का हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *