Breaking News

कंगना के खिलाफ केस की सुनवाई आज: आगरा की कोर्ट में हो सकती हैं पेश, पिछली तारीख पर मिला था पेशी का नोटिस 

फिल्म अभिनेत्री व मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ आगरा में दर्ज वाद में कोर्ट ने 28 नवंबर को उन्हें तलब किया है। इसको लेकर कोर्ट की ओर से भेजा गया नोटिस कंगना रनौत के दिल्ली और मंडी स्थित पते पर रिसीव हो चुके हैं। माना जा रहा है कि 28 नवंबर क

.

24 अगस्त को कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- किसान आंदोलन के समय रेप-मर्डर हुए। बिल वापसी न होती तो प्लानिंग लंबी थी। इसके बाद उनके खिलाफ राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने MP/MLA कोर्ट में 11 सितंबर को याचिका दाखिल की थी।

आरोप लगाया कि कंगना ने धरने पर बैठे लाखों किसानों पर अभद्र टिप्पणी की। उन पर राष्ट्रद्रोह का केस लगे। इस मामले में 12 नवंबर को कोर्ट ने वादी अधिवक्ता का पक्ष सुनने के बाद कंगना रनौत को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा था।

अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने बताया कि 19 नवंबर को कंगना को नोटिस रिसीव हो गया है। मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर है। माना जा रहा है कि तारीख पर कंगना रनौत कोर्ट में हाजिर हो सकती हैं।

कंगना के बयान से किसानों की भावनाएं आहत हुईं एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने कहा- मैं भी किसान परिवार से हूं। 30 साल तक खेती-किसानी की। किसानों और राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के प्रति सम्मान रखता हूं। कंगना ने हमारी और लाखों किसानों की भावनाएं आहत की हैं। 31 अगस्त को उन्होंने पुलिस कमिश्नर और थाना न्यू आगरा को शिकायत भेजकर कार्रवाई करने की मांग भी की थी।

About SFT-ADMIN

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *