आगरा में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों की समस्याओं के निराकरण के लिए द कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग आगरा की नई समिति का गठन किया गया है। प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर पदाधिकारियों के नामों क
.
बैठक में सर्वसम्मति से राजेश कौशल को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश कौशल ने बताया लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों की लंबित चली आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए ये समिति कार्य करेगी। ठेकेदारों के उत्पीड़न को रोका जाएगा। उन्होंने बताया कि आये दिन विभाग द्वारा नए नए नियम निकालकर ठेकेदारों को परेशान कर रहा है। ठेकेदारों के कई कई वर्ष के भुगतान नहीं किये गए हैं।।जिससे ठेकेदारों को आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सब समस्याओं से निजात पाने के लिए इस समिति का गठन हुआ है।
नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची
स्वागत समारोह में किया गया पदाधिकारियों का सम्नान
समिति पदाधिकारियों के नामों की घोषणा के बाद शुक्रवार को कार्यालय परिसर में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सदस्यों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत सम्मान किया। सभी पदाधिकारियों ने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि वह जरूरत के समय उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। हर मुसीबत में उनके साथ खड़े रहेंगे।
नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया सम्मान
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर संरक्षक गण राकेश गुप्ता, धर्मेंद्र गौतम, कृपाल सिंह, राजवीर सिंह, महावीर सिंह, आर पी गुप्ता, उदल सिंह, समिति के सचिव जय प्रकाश चौधरी, उपाध्याय प्रवीण लवानियां, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत गुप्ता, मीडिया प्रभारी रामवीर शर्मा, कौशल बरुआ, रामप्रकाश अग्रवाल, हरेंद्र सिंह, चमन फौजदार,बंटू प्रधान, असीम खान, केशव देव आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मौजूद संगठन पदाधिकारी एवं सदस्य