Breaking News

मोहन भागवत के बच्चों के जन्म से जुड़े बयान पर संजय राउत का तीखा हमला, कही ये बात।

मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा भारत की घटती प्रजनन दर पर चिंता व्यक्त किए जाने के बाद ये मुद्दा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। तमाम नेता इस पर अपनी राय प्रकट कर रहे हैं। इस बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने मोहन भागवत के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

राउत ने क्या कहा?

राउत ने कहा कि मोहन भागवत जनसंख्या में और कितनी वृद्धि चाहते हैं? राउत ने कहा कि देश की आबादी पहले से ही 150 करोड़ है और आप इसे और बढ़ाने की बात करते हैं। संघ प्रमुख और कितनी आबादी चाहते हैं? राउत ने कहा कि क्या आपके पास जो मौजूदा आबादी है, उसके लिए पर्याप्त नौकरियां, घर और भरण पोषण के साधन हैं?

मोहन भागवत ने क्या कहा था?

मोहन भागवत ने कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर समय-समय पर चर्चा होती है। उन्होंने जनसंख्या वृद्धि में गिरावट पर चिंता जताते हुए कहा था कि भारत की कुल प्रजनन दर (टीएफआर) मौजूदा 2.1 के बजाए कम से कम तीन होनी चाहिए। टीएफआर का तात्पर्य एक महिला द्वारा जन्म दिए जाने वाले बच्चों की औसत संख्या से है।

नागपुर में ‘कठाले कुलसम्मेलन’ में मोहन भागवत ने परिवारों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला और आगाह किया कि जनसंख्या विज्ञान के अनुसार, यदि किसी समाज की कुल प्रजनन दर 2.1 से नीचे जाती है, तो यह विलुप्त होने के कगार पर पहुंच सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘जनसंख्या में कमी गंभीर चिंता का विषय है। जनसांख्यिकी अध्ययनों से पता चलता है कि जब किसी समाज की कुल प्रजनन दर 2.1 से नीचे जाती है, तो उसके विलुप्त होने का खतरा होता है। इस गिरावट के लिए जरूरी नहीं कि बाहरी खतरे हों; कोई समाज धीरे-धीरे अपने आप ही विलुप्त हो सकता है।’’ भागवत ने कहा, ‘‘इस मुद्दे के कारण कई भाषाएं और संस्कृतियां पहले ही विलुप्त हो चुकी हैं। इसलिए, प्रजनन दर को 2.1 से ऊपर बनाए रखना आवश्यक है।’’

About SFT-ADMIN

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *