लखनऊ के हुसैनगंज में मलका गेती फाटक के 100 परिवारों को पानी नहीं मिल रहा है। ट्यूबवेल खराब होने से लोग पानी की समस्या से परेशान हैं। 8 महीने से पानी की दिक्कत बनी हुई है। शिकायत करने पर कर्मचारी पानी सप्लाई हमेशा के लिए ठप करने की धमकी देते हैं।
.
हालात यह है कि महिलाओं को कपड़े धुलने के लिए दूसरे के घर जाना पड़ता है। लोगों का कहना है कि कई बार मामले की शिकायत जलकल विभाग के अधिकारियों से की, लेकिन अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
यह पुराने ट्यूबवेल के अंदर की फोटो है। अभी इसी से पानी की आधी-अधूरी सप्लाई की जा रही है।
पुरानी बोरिंग से कर रहे सप्लाई लोगों ने कहा- पहले पुरानी बोरिंग को कर्मचारियों ने खराब बता दिया गया। इससे पानी की सप्लाई बंद कर दी गई। नई जगह पर बोरिंग कर गई। इसके बाद नई बोरिंग चालू करने की जगह पुरानी बोरिंग से ही पानी की सप्लाई दी जाती है। इसके कारण आए दिन सप्लाई ठप हो जाती है।
गेती फाटक की रहने वाली हुमा ने बताया कि पानी की सप्लाई नहीं आने से कपड़े धुलने दूसरे के घर जाना पड़ता है।
महिलाएं बोलीं- बाहर के मोहल्ले में कपड़ा धुलने जाना पड़ता है हुमा ने बताया कि सामने के मोहल्ले से कई बार पानी लाना पड़ता है। करीब तीन महीने से हमारे यहां पानी नहीं आ रहा। नई बोरिंग हो गई है, लेकिन बटन और मोटर नहीं लगा है। लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है। शायद जो लोग काम कर रहे थे, उनका पेमेंट भी नहीं हुआ है।
कई बार पास के मोहल्ले में ले जाकर कपड़ा धोना पड़ता है। मेरी बिल्डिंग के आस-पास करीब 10 घर हैं, जिसमें पानी नहीं आ रहा है। इसे जल्द से जल्द सही कराना चाहिए। हम लोगों ने इसके लिए अलग से पाइप भी खरीदी है। ताकि घर में पानी ला सकें।
जल निगम ने नई बोरिंग की, लेकिन सप्लाई शुरू नहीं हुई।
100 घरों को हो रही समस्या सोहेल का कहना है कि पानी के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यहां पर अधिकतर लोग अपार्टमेंट में रहते हैं। राहुल ने बताया कि अभी कुछ बोला नहीं जा रहा है। एक महीने से बोरिंग हो रखी है, लेकिन पानी इससे नहीं आ रहा है। मामले में शिकायत भी की है।
ऑनलाइन भी लोगों ने अपनी समस्या को लेकर नगर निगम से गुहार लगाई है। करीब 100 घरों में पानी की समस्या बनी हुई है। अगल-बगल के जिन घरों में सबमर्सिबल है, वहां से पानी ले रहे हैं। इसके साथ ही पुरानी बोरिंग को अब सही किया गया है, उसी से कुछ जरूरत पूरी कर रहे हैं
राहुल ने बताया कि शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
12 साल पुराना है नगर निगम का ट्यूबवेल मलका गेती फाटक इलाके में 12 साल पुराना मिनी ट्यूबवेल करीब 8 महीने पहले खराब हो गया था। जलकल विभाग की तरफ से वाटर लेवल डाउन बताकर बोरिंग पाइप निकलवा दिया। पुरानी लाइन जर्जर होने की वजह से वहां रहने वाले 100 परिवार पानी की समस्या से जूझ रहे थे।
स्थानीय लोगों ने जीएम जलकल और जोन एक के एक्सईएन से शिकायत की थी। इसके बाद यहां पर लोगों की समस्या को देखते हुए नई बोरिंग शुरू कराई गई थी। बोरिंग करने वाले लोगों का कहना है कि करीब 400 फीट की गहराई पर बोरिंग की गई है। इससे लोगों को साफ पानी मिलेगा। पुराने स्टार्टर वाले ट्यूबवेल की जगह पर नया बोर्ड लगाया जाएगा।